हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: November 6, 2021 13:20 IST2021-11-06T13:20:49+5:302021-11-06T13:20:49+5:30

Harika finished joint second in Grand Swiss Chess Tournament | हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर

हरिका ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त दूसरे स्थान पर

रीगा (लाटविया), छह नवंबर भारत की द्रोणवल्ली हरिका ने रूस की एलिना काश्लिंस्काया को हराकर फिडे महिला ग्रैंड स्विस शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ संयुक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ।

हरिका ने 83 चालों में यह मुकाबला जीता । अब नौ दौर के बाद उनके छह अंक हैं ।

चीन की लेइ तिंग्जी दो अंक की बढत लेकर शीर्ष पर है ।

ओपन वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर के शशिकिरण ने पावेल एजानोव को मात दी और अब वह संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं । अब उनका सामना रूस के आंद्रेइ एस्पिनेको से होगा ।

अलीरजा फिरोजा , अमेरिका के फेबियानो कारूआना और इंग्लैंड के डेविड होवेल शीर्ष पर हैं ।

भारत के ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी ने अपना मुकाबला जीता जबकि पी हरिकृष्णा और निहाल सरीन ने ड्रॉ खेले ।आर प्रज्ञानानंदा, सूर्यशेखर गांगुली और बी अधिबान को पराजय का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Harika finished joint second in Grand Swiss Chess Tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे