हैमिल्टन ने कतर ग्रां प्री जीतकर वर्सटाप्पन से ओवर ऑल तालिका में अंतर कम किया
By भाषा | Updated: November 21, 2021 22:16 IST2021-11-21T22:16:04+5:302021-11-21T22:16:04+5:30

हैमिल्टन ने कतर ग्रां प्री जीतकर वर्सटाप्पन से ओवर ऑल तालिका में अंतर कम किया
लोसेल, 21 नवंबर (एपी) लुईस हैमिल्टन ने पहली बार आयोजित कतर ग्रां प्री में रविवार को शानदार जीत के साथ फॉर्मूला वन चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर काबिज रेड बुल के मैक्स वर्सटाप्पन से अंकों के अंतर को कम करने में सफल रहे।
पिछले सप्ताह ब्राजील ग्रांप्री में जीत हासिल करने वाले लगातार चार बार के फॉर्मूला वन चैम्पियन मर्सिडीज के हैमिल्टन ने वर्सटाप्पन की बढ़त को 14 अंक से घटाकर आठ अंक का कर दिया।
मौजूदा सत्र में अब दो और रेस बची हैं और पिछले लगभग एक दशक में यह सबसे करीबी मुकाबला होगा।
सात बार के चैम्पियन हैमिल्टन ने एक घंटे 24 मिनट 28.471 सेकंड के समय के साथ करियर की 102वीं जीत दर्ज की। वर्सटाप्पन उनसे 25 सेकंड अधिक समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
एल्पाईन टीम के अनुभवी फर्नांडो अलोंसो तीसरे जबकि रेड बुड के सर्जियो पेरेज चौथे स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।