गूलिया ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन को हराया

By भाषा | Published: February 24, 2021 02:28 PM2021-02-24T14:28:54+5:302021-02-24T14:28:54+5:30

Gulia defeated World Champion in Stranza Memorial Tournament | गूलिया ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन को हराया

गूलिया ने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन को हराया

नयी दिल्ली, 24 फरवरी ज्योति गूलिया (51 किलो) ने बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में दो बार की विश्व चैम्पियन कजाखस्तान की नाजिम काइजेबी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि भारत के तीन मुक्केबाज दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए ।

विश्व युवा चैम्पियन 2017 गूलिया ने 2014 और 2016 की सीनियर विश्व चैम्पियनशिप विजेता काइजेबी को 3 . 2 से मात दी । हरियाणा की यह मुक्केबाज 2019 की राष्ट्रीय चैम्पियन भी है ।

अब उसका सामना रोमानिया की पेरिजोक लाकरामियोआरा से होगा ।

भारत की भाग्यवती कचारी ने रूस की अन्ना गालिमोवा को 5 . 0 से हराकर 75 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।

पुरूष वर्ग में नवीन बूरा ने आर्मेनिया के आर्मेन एम को हराकर 69 किलोवर्ग के अंतिम आठ में प्रवेश किया । वहीं नवीन कुमार (91 किलो) फ्रांस के विलफ्राइड फ्लोरेंटिन से 5 . 0 से हार गए जबकि अंकित खताना (75 किलो) को बेलारूस के विक्टर डी ने 3 . 2 से हराया ।

लाइट हैवीवेट (81 किलो) में सचिन कुमार को आर्मेनिया के गोर एन ने 5 . 0 से मात दी ।

टूर्नामेंट में 30 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं । भारत ने अपनी 12 सदस्यीय टीम भेजी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gulia defeated World Champion in Stranza Memorial Tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे