यूनान के जेलायूजोस ने एथेंस मैराथन जीती
By भाषा | Updated: November 14, 2021 16:26 IST2021-11-14T16:26:14+5:302021-11-14T16:26:14+5:30

यूनान के जेलायूजोस ने एथेंस मैराथन जीती
एथेंस, 14 नवंबर (एपी) यूनान के धावक कोस्टास जेलायूजोस ने रविवार को दो घंटे 16 मिनट 49 सेकेंड से 38वीं एथेंस मैराथन जीत ली।
घरेलू धावकों ने पोडियम स्थान पर कब्जा किया। पैनाजियोटिस बौरिकास पांच मिनट पीछे दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने दो घंटे 22 मिनट 33 सेकेंड का समय निकाला।
हरालाम्बोस पिट्सोलिस ने 2:24:05 के समय से तीसरा स्थान हासिल किया।
यूनान की ग्लोरिया जियोवाना ने महिलाओं की मैराथन जीती जिन्होंने दो घंटे 41 मिनट 30 सेकेंड का समय लिया।
वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण मैराथन रद्द कर दी गयी थी जिसका आयोजन इस साल किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।