सरकार ने चार विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के लिए भवानी देवी के लिए 8.16 लाख रुपये की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 24, 2021 18:17 IST2021-12-24T18:17:37+5:302021-12-24T18:17:37+5:30

Government approves Rs 8.16 lakh for Bhavani Devi to compete in four World Cups | सरकार ने चार विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के लिए भवानी देवी के लिए 8.16 लाख रुपये की मंजूरी दी

सरकार ने चार विश्व कप में प्रतिस्पर्धा के लिए भवानी देवी के लिए 8.16 लाख रुपये की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर  भारत की पहली ओलंपियन तलवारबाज भवानी देवी के अगले कैलेंडर वर्ष में चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खेल मंत्रालय ने 8.16 लाख रुपये की मंजूरी दी है।

 मंत्रालय के एक बयान के अनुसार यह राशि ‘एनुअल कैलेंडर फॉर ट्रेनिंग एंड कॉम्पिटिशन (एसीटीसी)’ यानी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए वार्षिक कैलेंडर योजना के माध्यम से स्वीकृत की गयी है।

इस साल की शुरुआत में तोक्यो ओलंपिक में व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा को जीतने के बाद अंतिम 32 में दौर में जगह बनाने वाली भवानी देवी चार जनवरी से जॉर्जिया के तबिलिसी में एक अभ्यास शिविर में भाग लेंगी। इसके बाद वह इसी शहर में अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ (एफआईई) के विश्व कप में चुनौती पेश करेंगे। इसका आयोजन 14 से 16 जनवरी तक होगा।

वह इसके बाद 28 से 29 जनवरी तक बुल्गारिया के प्लोवदीव में होने वाले विश्व कप में भाग लेंगी।

व्यक्तिगत महिला साबरे श्रेणी में भवानी विश्व रैंकिंग में 55वें स्थान पर है। वह चार से पांच मार्च और 18 से 19 मार्च तक क्रमश यूनान और बेल्जियम में होने वाले एफआईई विश्व कप में भी भाग लेंगी।

  खेल मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में, वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मार्च 2022 तक भारतीय तलवारबाजी संघ को तीन करोड़ रुपये की एसीटीसी राशि को मंजूरी दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves Rs 8.16 lakh for Bhavani Devi to compete in four World Cups

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे