सरकार ने सिंधू के अनुरोध पर उपकरण खरीदने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:08 IST2021-07-02T19:08:46+5:302021-07-02T19:08:46+5:30

Government approves purchase of equipment on Sindhu's request | सरकार ने सिंधू के अनुरोध पर उपकरण खरीदने को मंजूरी दी

सरकार ने सिंधू के अनुरोध पर उपकरण खरीदने को मंजूरी दी

दिल्ली, दो जुलाई विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू के अनुरोध पर सरकार ने एक अत्याधुनिक ‘रिकवरी’ उपकरण खरीदने को मंजूरी दे दी जिससे इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को आगामी तोक्यो ओलंपिक से पहले शारीरिक रूप से फिट बने रहने में मदद मिलेगी।

भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने कहा कि 2016 ओलंपिक रजत पदक विजेता के इस उपकरण की मांग करने के 24 घंटे के भीतर इसे खरीदने को मंजूरी दे दी गयी। साइ ने हालांकि इस उपकरण के कीमत का जिक्र नहीं किया।

तोक्यो ओलंपिक के लिये भारत के पदक दावेदारों में शामिल सिंधू इससे काफी खुश थीं।

यह विशेष प्रकार का उपकरण है जिससे खिलाड़ी को खेल के लिये खुद को फिट रखने में मदद मिलती है। इससे खिलाड़ी को दर्द, सूजन और खिंचाव को कम करने में सहायता मिलती है जिसे बर्फीले पानी का इस्तेमाल होता है।

इसे खरीदने की प्रशासनिक मंजूरी के बाद सिंधू ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि साइ को ‘रिकवरी सिस्टम’ के लिये मेरे अनुरोध को मंजूरी देने में एक भी दिन का भी समय नहीं लिया। ’’

सिंधू ने कहा, ‘‘इससे लंबे ट्रेनिंग सत्र या मैच के बाद मुझे काफी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves purchase of equipment on Sindhu's request

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे