स्टार भारतीय गोल्फरज्योति रंधावा को उत्तर प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को अवैध शिकर के आरोपों में गिरफ्तार किया है। वन विभाग ने रंधावा के पास से .22 रायफल भी बरामद की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रंधावा को जंगली पक्षी के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, रंधावा की उस इलाके में अपनी एक जमीन है और पिछले तीन दिनों से जंगल के आसपास के इलाके में देखे जा रहे था। जंगली जानवरों का शिकार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।
रंधावा को उत्तर प्रदेश वन विभाग के अधिकारियों ने महेश विराजदार के साथ गिरफ्तार किया है। रंधावा को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज के पास स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व के पास गिरफ्तार किया गया है। रंधावा से कतर्नियाघाट के डीएफओ और उनकी टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
एक स्टार गोल्फर होने के अलावा वह फेमस बॉलीवुड ऐक्ट्रेस चित्रंगदा सिंह के पति भी हैं। हालांकि इन दोनों का 2014 में ही तलाक हो चुका है। इस शादी से ज्योति का एक बेटा जोरावर रंधावा भी है।