खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 16:39 IST2021-11-14T16:39:08+5:302021-11-14T16:39:08+5:30

Gokulam beat Uzbekistan 3-1 out of title race | खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया

खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया

अकाबा (जॉर्डन) 14 नवंबर भारतीय क्लब गोकुलम केरल एफसी ने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला क्लब चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की टीम एफसी बुंयोदकोर को 3-1 से हराकर अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म किया।

इस जीत के बाद भी गोकुलम केरल की टीम टूर्नामेंट की खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है। टीम अम्मान एससी और शाहर्दारी सिरजान से शुरुआती दोनों मुकाबले में हार गयी थी।

एफसी बुंयोदकोर के खिलाफ शनिवार को टीम को 33वें मिनट में घाना की स्ट्राइकर एल्शद्दै अचेमपोंग ने सैम्या गुगुलोथ के हेडर को गोल में बदल कर पहली सफलता दिलायी।

मध्यांतर के बाद मैच के 62वें मिनट में मनीषा कल्याण ने गोकुलम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

इसके एक मिनट के बाद ही जाइरोवा उमिदा ने गोलकर मैच में उज्बेकिस्तान की टीम की वापसी करायी।

गोकुलम ने हालांकि 68वें मिनट में एक बार फिर अपनी बढ़त को दो गोल का कर लिया। कोलंबिया की खिलाड़ी कारेन स्टेफनी के गोल से टीम का स्कोर 3-1 हो गया जो मैच के आखिरी तक कायम रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gokulam beat Uzbekistan 3-1 out of title race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे