आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य

By भाषा | Updated: November 13, 2021 20:30 IST2021-11-13T20:30:34+5:302021-11-13T20:30:34+5:30

Goalkeeper Arindam Bhattacharya to captain East Bengal in ISL | आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य

आईएसएल में ईस्ट बंगाल की कप्तानी करेंगे गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य

कोलकाता, 13 नवंबर गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य 19 नवंबर से गोवा में शुरू होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल की अगुवाई करेंगे।

पिछली बार गोल्डन ग्लब्स विजेता भट्टाचार्य एटीके मोहन बागान छोड़कर ईस्ट बंगाल से जुड़े हैं। उनके रहते हुए मोहन बागान पिछले सत्र में फाइनल में पहुंचा था जहां उसे मुंबई सिटी एफसी से हार का सामना करना पड़ा था।

ईस्ट बंगाल ने आस्ट्रेलिया के सेंटर बैक तोमिस्लाव मर्सेला को उप कप्तान नियुक्त किया है।

मुख्य कोच जोस मैनुएल डियाज ने बयान में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अरिंदम को टीम का कप्तान और तोमिस्लाव को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। ये दोनों मैदान के अंदर और बाहर बेजोड़ नेतृत्वकर्ता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goalkeeper Arindam Bhattacharya to captain East Bengal in ISL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे