फुटबॉलरों को पृथकवास में छूट दें, इनफैनटिनो ने इंग्लैंड से कहा

By भाषा | Updated: August 25, 2021 21:00 IST2021-08-25T21:00:03+5:302021-08-25T21:00:03+5:30

Give footballers a break in isolation, Infantino told England | फुटबॉलरों को पृथकवास में छूट दें, इनफैनटिनो ने इंग्लैंड से कहा

फुटबॉलरों को पृथकवास में छूट दें, इनफैनटिनो ने इंग्लैंड से कहा

वाशिंगटन, 25 अगस्त (एपी) फीफा (विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था) अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने विश्व कप क्वालीफायर के लिये सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने की बात करते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फुटबॉलरों को पृथकवास में छूट देने के लिये कहा है ताकि वे अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने के लिये अगले हफ्ते इन मैचों के लिये यात्रा कर सकें। इनफैनटिनो ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखा है और जरूरी सहयोग (विशेषकर पृथकवास में छूट) की अपील की है ताकि खिलाड़ियों को फीफा विश्व कप के लिये क्वालीफाइंग मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के मौके से वंचित नहीं होना पड़े। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुझाव दिया कि ब्रिटेन सरकार ने यूरो 2020 के अंतिम चरण में जिस तरह का रूख अपनाया था, वह आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भी इसे लागू करे। ’’ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने कहा कि वह इंग्लैंड की ‘लाल सूची’ में शामिल देशों के खिलाड़ियों को विश्व कप क्वालीफायर्स में भाग लेने की अनुमति नहीं देगा। दुनिया की सबसे धनी लीग की मंगलवार को की गयी इस घोषणा से पता चलता है कि फीफा कोरोना वायरस से जुड़े पृथकवास और क्लबों की चिंताओं को नजरअंदाज करके आगामी सप्ताहों में अधिक से अधिक विश्व कप क्वालीफायर्स के आयोजन के लिये कितना अधिक विरोध झेल रही है। स्पेनिश लीग ने भी कहा है कि यदि उसका कोई क्लब दक्षिण अमेरिकी टीमों के अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये अपने खिलाड़ियों को छोड़ने से इन्कार करता है तो वह उसका समर्थन करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Give footballers a break in isolation, Infantino told England

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे