गॉ, स्वियातेक, सबालेंका ईस्टबोर्न टूर्नामेंट में जीती, प्लिसकोवा बाहर

By भाषा | Updated: June 23, 2021 12:29 IST2021-06-23T12:29:29+5:302021-06-23T12:29:29+5:30

Gaw, Sviatec, Sabalenka win Eastbourne tournament, Pliskova out | गॉ, स्वियातेक, सबालेंका ईस्टबोर्न टूर्नामेंट में जीती, प्लिसकोवा बाहर

गॉ, स्वियातेक, सबालेंका ईस्टबोर्न टूर्नामेंट में जीती, प्लिसकोवा बाहर

ईस्टबोर्न, 23 जून (एपी) चौथी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने हीथर वाटसन को तीन सेटों में हराकर वाइकिंग इंटरनेशनल ईस्टबोर्न टेनिस टूर्नामेंट में घास के कोर्ट के मुख्य ड्रॉ में पहली जीत दर्ज की।

स्वियातेक ने विम्बलडन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट में 6 . 3, 6 . 7, 7 . 5 से जीत दर्ज की ।

गत चैम्पियन कैरोलिना प्लिसकोवा हालांकि इटली की क्वालीफायर कामिला जियोर्जी से 6 . 2, 2 . 6, 2 . 6 से हार गई। शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने बरनार्डा पेरा को 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।

कोको गॉ ने सातवीं वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस को 0 . 6, 7 . 6, 7 . 5 से हराया । दूसरी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल तक पहुंची पाउला बेडोसा को 4 . 6, 6 . 1, 7 . 6 से मात दी । अब उसका सामना एलेना रिबाकिना से होगा जिसने ब्रिटेन की हैरियट डार्ट को 6 . 2, 6 . 7, 6 . 4 से मात दी ।

तीसरी वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रिस्कू ने अमेरिकी क्वालीफायर क्रिस्टीना मैकेल को 6 . 4, 2 . 6, 6 . 2 से शिकस्त दी ।

पुरूष वर्ग में ब्रिटेन के लियाम ब्रॉडी ने फ्रांसिस टियाफो को 6 . 3, 7 . 6 से हराया । अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaw, Sviatec, Sabalenka win Eastbourne tournament, Pliskova out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे