गंगजी दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:11 IST2021-05-29T16:11:48+5:302021-05-29T16:11:48+5:30

Gangji joint third after the second round | गंगजी दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

गंगजी दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर

ओकायामा (जापान), 29 मई भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने शनिवार को यहां मिजुनो ओपन के दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

यह गंगजी का साल का सर्वश्रेष्ठ कार्ड भी रहा। रॉयल सेंट जार्जेस में 149वें ओपन के लिये इस हफ्ते दो स्थान हासिल किये जा सकते हैं और अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो वह किसी भी मेजर टूर्नामेंट में पहली बार खेलेंगे।

बयालिस वर्षीय गंगजी का कुल स्कोर 36 होल में नौ अंडर है। पहले दौर में 69 के कार्ड से वह संयुक्त रूप से 28वें स्थान पर बने हुए थे लेकिन 66 के कार्ड से वह आस्ट्रेलियाई डिलन पैरी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji joint third after the second round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे