भारत और नेपाल के बीच गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैच 1-1 से ड्रा पर छूटा। मेजबान टीम के बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम के लिये अनिरूद्ध थापा ने बराबरी गोल दागा। अब दोनों टीम पांच सितंबर को एक अन्य मैत्री मैच खेलेंगी। दशरथ स्टेडियम में नेपाल 36वें मिनट में अंजन बिस्ता की बदौलत 1-0 से आगे हो गया जिसके बाद थापा ने भारत के लिये बराबरी गोल किया। मैच से भारत की मालदीव में अगले महीने होने वाली सैफ चैम्पियनशिप के लिये तैयारियां भी शुरू हो गयीं। पांच टीम की सैफ चैम्पियनशिप तीन से 13 अक्टूबर तक माले के नेशनल स्टेडियम में खेली जायेगी। भारत के अलावा इसमें भाग लेने वाली अन्य टीमें बांग्लादेश, श्रीलंका, मेजबान मालदीव और नेपाल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।