फ्रांस और बेल्जियम ने जीत के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: November 14, 2021 11:05 IST2021-11-14T11:05:19+5:302021-11-14T11:05:19+5:30

France and Belgium qualify for the World Cup with victories | फ्रांस और बेल्जियम ने जीत के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

फ्रांस और बेल्जियम ने जीत के साथ विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

पेरिस, 14 नवंबर (एपी) काइलियान एमबापे के चार गोल की मदद से गत चैंपियन फ्रांस ने कजाखस्तान को 8-0 से रौंदकर अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।

बेल्जियम ने एस्टोनिया को अपनी सरजमीं पर 3-1 से हराकर विश्व कप में जगह बनाई। बेल्जियम ने दूसरे स्थान पर चल रहे वेल्स पर पांच अंक की निर्णायक बढ़त बना ली है। वेल्स ने कार्डिफ में बेलारूस को 5-1 से हराया।

वेल्स की टीम ने तीसरे स्थान पर मौजूद चेक गणराज्य पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है। दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को प्ले आफ में खेलने का मौका मिलेगा।

पिछले विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रही नीदरलैंड की टीम मेम्फिस डेपाय के दो गोल की बदौलत मोनटेनेग्रो पर 2-0 की बढ़त के साथ विश्व कप में जगह बनाने के करीब थी लेकिन अंतिम आठ मिनट में विरोधी टीम ने दो गोल दागकर मुकाबला 2-2 से बराबर कर दिया। इससे तुर्की और नॉर्वे को शीर्ष पर जगह बनाने का मौका मिलेगा जबकि सिर्फ एक मैच बचा है। ये दोनों टीमें शीर्ष पर चल रहे नीदरलैंड से दो अंक पीछे हैं।

ग्रुप डी में फ्रांस की टीम अपने पारंपरिक घरेलू स्थल स्टेड डि फ्रांस की जगह पार्स डेस प्रिंसेस स्टेडियम में उतरी। एमबापे इस मुकाबले में 1958 विश्व कप में जस्ट फोनटेन के बाद किसी मुकाबले में चार गोल करने वाले फ्रांस के पहले खिलाड़ी बने। करीम बेनजेमा (55वें और 59वें मिनट) ने भी टीम की ओर से दो गोल दागे जबकि एड्रियन रेबियोट (75वें मिनट) और एंटोनी ग्रिजमैन (84वें मिनट) ने भी एक-एक गोल किया।

फिनलैंड की टीम 50 मिनट से अधिक समय तक 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद बोस्निया और हर्जेगोविना को 3-1 से हराने में सफल रही। टीम के पास दूसरे स्थान पर रहते हुए प्ले आफ में जगह बनाने का मौका है लेकिन उसे अंतिम मैच में फ्रांस से भिड़ना है। यूक्रेन तीसरे स्थान पर है।

ग्रुप ई में बेल्जियम की टीम चोटिल रोमेलु लुकाकु के बिना उतरी। एस्टोनिया के खिलाफ टीम को 11वें मिनट में क्रिस्टियन बेनटेके ने बढ़त दिलाई। यानिक कारास्को (53वें मिनट) और थोर्गन हेजार्ड (74वें मिनट) ने दो अन्य गोल दागकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।

बेलारूस पर वेल्स की जीत में आरोन रामसे ने दो जबकि नेको विलियम्स, बेन डेविस और कोनोर रोबर्ट्स ने एक-एक गोल दागा। बेलारूस की ओर से एकमात्र गोल आर्तयोम कोंतसेवोय ने किया।

ग्रुप जी में तुर्की को नॉर्वे के लचर प्रदर्शन का फायदा मिला और टीम जिब्राल्टर को 6-0 से रौंदकर बेहतर गोल अंतर के आधार पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

कूल्हे में चोट के कारण स्टार स्ट्राइकर एर्लिंग हेलांड के बिना उतरे नॉर्वे को घरेलू सरजमीं पर लातविया ने गोल रहित ड्रॉ पर रोक दिया।

यूरोप के 10 ग्रुप में फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम और डेनमार्क शीर्ष पर रहते हुए विश्व कप में जगह बना चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France and Belgium qualify for the World Cup with victories

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे