भारतीय एथलेटिक्स टीम के पूर्व कोच यूरी का उक्रेन में निधन : एएफआई

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:45 IST2021-06-22T19:45:04+5:302021-06-22T19:45:04+5:30

Former Indian athletics team coach Yuri dies in Ukraine: AFI | भारतीय एथलेटिक्स टीम के पूर्व कोच यूरी का उक्रेन में निधन : एएफआई

भारतीय एथलेटिक्स टीम के पूर्व कोच यूरी का उक्रेन में निधन : एएफआई

नयी दिल्ली, 22 जून भारतीय एथलेटिक्स टीम के पूर्व कोच यूरी ओगोरोदनिक का अपने देश उक्रेन में निधन हो गया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह 84 वर्ष के थे।

यूरी लंबे समय तक भारतीय एथलेटिक्स से जुड़े रहे हैं और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं के लिये भारतीय एथलीटों को तैयार किया। यूरी को 2011 के डोप प्रकरण में कथित तौर पर शामिल होने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था।

उनका सोमवार को कार्किव में निधन हो गया था। एएफआई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने ओगोरोदनिक को भारतीय एथलेटिक्स का मित्र करार दिया जिन्होंने उसके विकास में अहम भूमिका निभायी।

सुमरिवाला ने कहा, ‘‘मैं दुखी हूं कि हमने भारतीय एथलेटिक्स का मित्र खो दिया। उन्होंने अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारियों के प्रति अपने दृष्टिकोण से अंतर पैदा किया। ’’

भारत के छह शीर्ष एथलीटों के प्रतिबंधित दवाईयों के सेवन का दोषी पाये जाने के बाद ओगोरोदनिक को जुलाई 2011 में बर्खास्त कर दिया गया था। उन्हें रियो ओलंपिक 2016 के लिये एथलीटों को तैयार करने के लिये फिर से टीम से जोड़ा गया था। इन खेलों के बाद वह स्वदेश लौट गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Indian athletics team coach Yuri dies in Ukraine: AFI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे