फोर्ब्स ने जारी की अंडर 30 टॉप-30 भारतीयों की लिस्ट, इन चार खिलाड़ियों को मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 5, 2018 05:46 PM2018-02-05T17:46:21+5:302018-02-05T17:50:59+5:30

फोर्ब्स की इंडिया 30 अंडर 30 की 2018 की लिस्ट में इन चार खिलाड़ियों को मिली जगह

Forbes India 30 Under 30: Jasprit Bumrah, Harmanpreet Kaur, Savita Punia, Heena Sidhu in 2018 list | फोर्ब्स ने जारी की अंडर 30 टॉप-30 भारतीयों की लिस्ट, इन चार खिलाड़ियों को मिली जगह

फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 लिस्ट

दुनिया में अपनी धाक जमाते भारत में प्रतिभाएं किस तेजी से उभर रही हैं इसकी झलक फोर्ब्स इंडिया की 2018 की यंग अचीवर्स अंडर-30 की लिस्ट से बाखूबी हो जाता है। फोर्ब्स इंडिया ने भारत के उन 30 प्रतिभाशाली लोगों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने पिछले साल अपनी प्रतिभा से देश का मान बढ़ाया और उसकी सेवा में योगदान दिया।

इस लिस्ट में खेल जगत के चार नाम शामिल हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, महिला क्रिकेटर हरनप्रीत कौर, भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पुनिया, पिस्टर शूटर हिना सिद्धू शामिल हैं। 

फोर्ब्स इंडिया ने इस लिस्ट के लिए जारी अपने बयान में कहा है,  इस बार के चुनाव का आधार 'युवा और निडर।' इस बार का चुनाव मुश्किल था क्योंकि पिछले पांच साल के दौरान भारत में प्रतिभा का पूल बेहद विस्तृत हो गया है। इस साल की यंग अचीवर्स की लिस्ट में शामिल युवा पैसे और प्रसिद्धि का पीछा करने के बजाय देश की सेवा करने के उद्देश्य के प्रति केंद्रित हैं। 

फोर्ब्स इंडिया की अंडर-30 अचीवर्स लिस्ट में शामिल 4 खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह (क्रिकेटर), उम्रः 24 साल

हरमनप्रीत कौर (महिला क्रिकेटर), उम्रः 28 साल

सविता पूनिया (भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर), उम्र: 27 साल

हीना सिद्धू (पिस्टल शूटर), उम्र: 28 साल।

जानिए कौन हैं फोर्ब्स के टॉप अंडर-30 लिस्ट में शामिल खिलाड़ी

 जसप्रीत बुमराहः 2016 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय जसप्रीत बुमराह पिछले दो सालों के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजी का प्रमुख हथियार बनकर उभरे हैं। अपनी घातक यॉर्कर से वह विपक्षी टीमों का कड़ा इम्तिहान लेते हैं। बुमराह ने अब तक 33 वनडे मैचों में 58 विकेट और 3 टेस्ट में 14 विकेट झटके हैं। 

हरमनप्रीत कौरः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले साल हुए महिला वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आई। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की जोरदार पारी खेलते हुए उन्होंने भारत को फाइनल में पहुंचाया। 28 वर्षीय हरमनप्रीत अब तक 78 वनडे मैचों में 854 रन बना चुकी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय हैं। हाल ही में वह बल्ले के ऐंडोर्समेंट के लिए सिएट के साथ करार करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं।

सविता पूनिया: भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के गोलकीपर की भूमिका निभाई थी। 2016 में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 27 वर्षीय सविता ने भारत को 36 साल बाद ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने में अहम भूमिका निभाई थी। 

हिना सिद्धू: हिना पिस्टल शूटिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। हिना ने ये उपलब्धि 2013 में हासिल की थी। हिना 2014 में ISSF वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनी थीं। 28 वर्षीय सिद्धू को भारत की सबसे बेहतरीन पिस्टल शूटर में से एक गिना जाता है।

Web Title: Forbes India 30 Under 30: Jasprit Bumrah, Harmanpreet Kaur, Savita Punia, Heena Sidhu in 2018 list

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे