नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड-2022 का खुमार चरम पर है। टूर्नामेंट का फाइनल आज अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाना है। पूरी दुनिया के फुटबॉल फैंस की निगाहें इस मुकाबले पर है। माना ये भी जा रहा है कि अर्जेंटीनी फुटबॉल स्टार लियोनेस मेसी का भी यह आखिरी वर्ल्ड कप है। ऐसे में मेसी के फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हैं।
इन सबके बीच लक्षद्वीप में मेसी के फैंस ने एक गजब काम किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इन फैंस ने मेसी का बड़ा कटआउट अरब सागर में करीब 100 फीट नीचे गहराई में लगाया है।
कवराती आईलैंड के मोहम्मद स्वादिक ने इसका एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिखता है कि स्वादिक दोस्तों के एक ग्रुप के साथ अर्जेंटीना की जर्सी पहने नाव पर लियोनेल मेसी के कट के पास खड़े हैं। कुछ देर में एक शख्स स्कूबा डाइविंग पोशाक में समुद्र की गहराई में उतरता है। कुछ और लोग साथ होते हैं और इनके हाथ में मेसी का कटआउट है। इसे वे पानी के अंदर गहराई में लगाते हैं तस्वीरें भी खींचाते हैं।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, लियोनेल मेसी का कटआउट पानी के 100 फीट नीचे लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्वादिक ने घोषणा की थी कि अगर अर्जेंटीना फाइनल में पहुंचती है तो वह एक कटआउट समुद्र में लगाएंगे। यह ऐलान अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले से पहले किया गया था।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए स्वादिक ने कहा, 'अर्जेंटीना द्वारा क्रोएशिया को सेमीफाइनल में मात देने के बाद मैंने समुद्र के बीच में अपने दोस्तों के लिए बिरयानी दावत का आयोजन किया। उस समय मैंने समुद्र में कटआउट लगाने की घोषणा की थी।”
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाने वाला फाइनल सभी लियोनेल मेसी के फैंस के लिए विशेष बन गया है। माना जा रहा है कि यह देश के लिए उनका आखिरी मैच होने जा रहा है। 35 वर्षीय मेसी ने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद पुष्टि की है कि 18 दिसंबर को होने वाला फाइनल मैच उनका आखिरी मैच होगा।
मेसी ने कथित तौर पर अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, 'मैं इसे हासिल करने पर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा समाप्त कर रहा हूं।'