फीफा ने नस्लवाद के आरोप में हंगरी पर एक मैच का प्रशंसक प्रतिबंध और 217,000 डॉलर का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:56 IST2021-09-21T20:56:42+5:302021-09-21T20:56:42+5:30

FIFA imposes a one-match fan ban and $217,000 fine on Hungary for racism | फीफा ने नस्लवाद के आरोप में हंगरी पर एक मैच का प्रशंसक प्रतिबंध और 217,000 डॉलर का जुर्माना लगाया

फीफा ने नस्लवाद के आरोप में हंगरी पर एक मैच का प्रशंसक प्रतिबंध और 217,000 डॉलर का जुर्माना लगाया

लंदन, 21 सितंबर (एपी) फीफा ने बुडापेस्ट में इंग्लैंड खिलाफ मैच के दौरान हंगरी के समर्थकों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार करने पर फुटबॉल विश्व कप के अगले क्वालीफायर मैच को दर्शकों के बिना खेलने की सजा सुनायी है।

फीफा ने इसके साथ ही  मंगलवार को  हंगरी के फुटबॉल महासंघ पर दो लाख स्विस फ्रैंक (2,17,000 डॉलर यानी लगभग 1.60 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है। यह इस खेल की  वैश्विक शासी निकाय द्वारा किसी देश पर लगाये गये सबसे बड़े वित्तीय दंड में से एक है।

फीफा ने कहा, ‘‘ मामले की सभी परिस्थितियों का विश्लेषण और विचार करने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए समिति ने फैसला किया कि (हंगरी) फीफा प्रतियोगिताओं में अपने अगले दो घरेलू मैच दर्शकों के बिना खेलेगा, दूसरा मैच दो साल की परिवीक्षाधीन अवधि के लिए निलंबित रहेगा।’’

हंगरी और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला दो सितंबर को खेला गया था।  मैच के दौरान ‘कई समर्थकों ने नस्लवादी दुर्व्यवहार’ किया था। इसमें अश्वेत खिलाड़ियों रहीम स्टर्लिंग और जूड बेलिंगहैम को निशाना बनाया गया था।

हंगरी को अपने अगले विश्व कप क्वालीफायर में नौ अक्टूबर को खाली स्टेडियम में अल्बानिया की मेजबानी करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIFA imposes a one-match fan ban and $217,000 fine on Hungary for racism

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे