अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में सुधारवादी कदमों को लेकर फीफा ने सदस्य देशों से संपर्क किया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 18:02 IST2021-09-20T18:02:26+5:302021-09-20T18:02:26+5:30

FIFA has contacted member countries regarding reforms in the international calendar | अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में सुधारवादी कदमों को लेकर फीफा ने सदस्य देशों से संपर्क किया

अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में सुधारवादी कदमों को लेकर फीफा ने सदस्य देशों से संपर्क किया

ज्यूरिख, 20 सितंबर विश्व फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने क्रमश: 2023 और 2024 में खत्म हो रहे महिला और पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर में सुधारवादी कदमों पर चर्चा के लिए सदस्यों संघों और अन्य हितधारकों से संपर्क किया है।

खेल से जुड़े हितधारकों में काफी हद तक सहमति है कि अंतरराष्ट्रीय मैच कैलेंडर में सुधार होना चाहिए।

हितधारकों में खिलाड़ियों, क्लबों, लीग और परिसंघ के प्रतिनिधि शामिल हैं।

सितंबर की शुरुआत में सभी परिसंघों सहित हितधारकों को आमंत्रित किए जाने के बाद आगामी हफ्तों में चर्चाओं का दौरा शुरू होगा।

फीफा ने 15 सितंबर को अपने सदस्य संघों को आनलाइन सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया है जो 30 सितंबर को होगा। यह उन कई मौकों में से एक होगा जिसमें आगामी महीनों में वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर रचनात्मक और खुली बहस हो पाएगी तथा फीफा इसे लेकर उत्सुक है।

फीफा ने कहा, ‘‘यह ऐसी फुटबॉल परियोजना है जिसमें खेल के वैश्विक हितों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसकी शुरुआत दुनिया भर के खिलाड़ियों और कोच के साथ होगी।’’

फीफा ने कहा, ‘‘फीफा के वैश्विक फुटबॉल विकास प्रमुख आर्सीन वेंगर और दो बार फीफा विश्व कप जीतने वाले टीम की कोच रही जिल एलिस की अध्यक्षता में तकनीकी सलाहकार समूह का गठन किया गया है। इस प्रक्रिया में दुनिया भर के प्रशंसक भी शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIFA has contacted member countries regarding reforms in the international calendar

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे