यूएई में फीफा क्लब विश्व कप तीन फरवरी से
By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:00 IST2021-11-29T22:00:21+5:302021-11-29T22:00:21+5:30

यूएई में फीफा क्लब विश्व कप तीन फरवरी से
ज्यूरिख, 29 नवंबर (एपी) फीफा ने स्थगित हुए 2021 फुटबॉल क्लब विश्व कप की तारीखों की सोमवार को घोषणा की जो संयुक्त अरब अमीरात में अगले साल तीन से 12 फरवरी तक खेला जाएगा।
आर्सेनल को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपने अंतिम दो इंग्लिश प्रीमियर लीग मैचों को स्थगित करना होगा।
ज्यूरिख में टूर्नामेंट के ड्रॉ के कुछ घंटों बाद कार्यक्रम की घोषणा की गई।
सात टीम के इस टूर्नामेंट की आखिरी टीम का फैसला शनिवार को हुआ जब पालमेइरास ने कोपा लिबर्टाडोरेस खिताब जीता।
चैंपियन्स लीग विजेता चेल्सी, पालमेइरास, आर्सेनल के अलावा अफ्रीकी चैंपियन अल अहली, एशियाई चैंपियन अल हिलाल, कोनकाकाफ चैंपियन्स लीग विजेता मोंटेरे, ओसियाना चैंपियन आकलैंड सिटी और मेजबान देश का घरेलू खिताब विजेता अल जजीरा इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।