आस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे फेडरर

By भाषा | Updated: November 17, 2021 16:29 IST2021-11-17T16:29:01+5:302021-11-17T16:29:01+5:30

Federer will not play at Wimbledon along with Australian Open | आस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे फेडरर

आस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे फेडरर

जिनेवा, 17 नवंबर (एपी) स्विस मीडिया द्वारा बुधवार को छापे गये एक साक्षात्कार में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विम्बलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है।

फेडरर (40 वर्ष) ने ‘ट्रिब्यून डि जिनीवे’ दैनिक से कहा, ‘‘सच्चाई यही है कि विम्बलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी। ’’

विम्बलडन 27 जून से शुरू होगा। फेडरर इस साल जुलाई में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं। कुछ हफ्तों के अंदर उन्होंने सर्जरी करायी, जो18 महीने में घुटने की तीसरी सर्जरी थी।

फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम रिकार्ड 20 पुरूष ग्रैंडस्लैम का रिकार्ड है।

फेडरर ने कहा कि आस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं था जो जनवरी में सत्र का शुरूआती ग्रैंडस्लैम है।

फेडरर ने कहा, ‘‘इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिये हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Federer will not play at Wimbledon along with Australian Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे