फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसिस

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:19 IST2021-07-02T20:19:46+5:302021-07-02T20:19:46+5:30

Faf du Plessis will be the captain of Northern Superchargers in place of Finch | फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसिस

फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे फाफ डु प्लेसिस

लंदन, दो जुलाई ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच की जगह नार्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान होंगे।

कोविड-19 के चलते आ रही चुनौतियों के कारण कई विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के शुरूआती चरण से हटना पड़ रहा है जिसमें प्रत्येक टीम 100 गेंद खेलेगी। इससे आयोजकों ने इनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस इस तरह फिंच की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर की टीम के कप्तान राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे।

डु प्लेसिस इस तरह सुवरचार्जर्स में इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स, स्पिनर आदिल राशिद और आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के साथ खेलेंगे।

डु प्लेसिस ने ‘द हंड्रेड’ की वेबसाइट से कहा, ‘‘पहले सत्र में नार्दर्न सुपरचार्जर्स की अगुआई करना सम्मान की बात है। बेन स्टोक्स, आदिल राशिद और क्रिस लिन के साथ खेलना सचमुच रोमांचक होगा और टीम में कई युवा प्रतिभायें भी शामिल हैं। ’’

वहीं महिलाओं के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोलवार्ट सुपरचार्जर्स में आस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली की जगह लेंगी।

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुआ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट 21 जुलाई से ओवल इनविन्सिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच महिलाओं के मैच के साथ शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faf du Plessis will be the captain of Northern Superchargers in place of Finch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे