Euro 2024: नॉकआउट में इंग्लैंड और स्लोवेनिया, अंतिम 16 में डेनमार्क, देखें विजेता देश की सूची
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 15:29 IST2024-06-26T15:28:16+5:302024-06-26T15:29:01+5:30
Euro 2024: फ्रांस ने ग्रुप डी के उप विजेता के रूप में प्रवेश किया। ऑस्ट्रिया टीम ग्रुप में शीर्ष पर रही जिसने नीदरलैंड को 3-2 से हराया।

file photo
Euro 2024: इंग्लैंड ने मंगलवार को यहां स्लोवेनिया के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेलकर ग्रुप सी के विजेता के रूप में यूरो 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई। कोलोन स्टेडियम में हुआ मुकाबला ड्रॉ खेलकर स्लोवेनिया की टीम भी अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रही जबकि क्रोएशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इंग्लैंड और स्लोवेनिया के बीच हुए मुकाबले में गोल करने में काफी अधिक मौके नहीं बने। इंग्लैंड के स्थानापन्न खिलाड़ी कोल पाल्मर के पास हालांकि इंजरी टाइम में टीम के जीत दिलाने का मौक था लेकिन उनके शॉट को स्लोवेनिया के गोलकीपर यान ओबलाक ने रोक दिया।
इंग्लैंड की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहने वाली एक टीम से भिड़ेगी। ग्रुप डी में काइलियान एमबाप्पे ऑस्ट्रिया के खिलाफ नाक में फ्रेक्चर के बाद मास्क लगाकर खेलने उतरे और उन्होंने गोल भी दागा लेकिन इसके बावजूद फ्रांस को पोलैंड ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। फ्रांस ने ग्रुप डी के उप विजेता के रूप में प्रवेश किया। ऑस्ट्रिया टीम ग्रुप में शीर्ष पर रही जिसने नीदरलैंड को 3-2 से हराया।
सर्बिया से गोल रहित ड्रॉ खेलकर डेनमार्क यूरो चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में
डेनमार्क ने मंगलवार को यहां सर्बिया के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (यूरो 2024) के अंतिम 16 में प्रवेश किया। डेनमार्क ने ग्रुप सी में तीन अंक हासिल किए जो स्लोवेनिया के बराबर थे लेकिन बेहतर क्वालीफाइंग रैंकिंग के कारण दूसरे स्थान पर रहा।
ग्रुप विजेता इंग्लैंड के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलने वाला स्लोवेनिया भी नॉकआउट चरण में पहुंच गया। डेनमार्क ने गोल करने के अधिकांश मौके बनाए लेकिन टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। सर्बिया को अगले दौर में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी।
लेकिन टीम ऐसा करने में नाकाम रही। डेनमार्क के लगभग सभी मौके क्रिश्चियन एरिक्सन के जरिए बने जो अपने देश के लिए रिकॉर्ड 133वीं बार खेल रहे थे। डेनमार्क और स्लोवेनिया अंक, गोल अंतर, गोल करने और अनुशासनात्मक अंकों के मामले में बराबर रहे।