यूरो 2020 : मोडरिच के शानदार गोल से स्कॉटलैंड को हराकर क्रोएशिया अंतिम 16 में

By भाषा | Updated: June 23, 2021 09:58 IST2021-06-23T09:58:43+5:302021-06-23T09:58:43+5:30

Euro 2020: Croatia beat Scotland in last 16 with a brilliant goal from Modrich | यूरो 2020 : मोडरिच के शानदार गोल से स्कॉटलैंड को हराकर क्रोएशिया अंतिम 16 में

यूरो 2020 : मोडरिच के शानदार गोल से स्कॉटलैंड को हराकर क्रोएशिया अंतिम 16 में

ग्लास्गो, 23 जून (एपी) अपनी आखिरी यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप खेल रहे कप्तान लुका मोडरिच के शानदार गोल की मदद से क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को 3 . 1 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया ।

पैतीस वर्ष के मोडरिच ने 62वें मिनट में गोल किया । इस जीत के साथ क्रोएशिया ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना सोमवार को कोपेनहेगन में ग्रुप ई के उपविजेता से होगा ।

तीन साल पहले फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोडरिच ने टीम के तीसरे गोल में भी सूत्रधार की भूमिका निभाई ।

वह अब यूरोपीय चैम्पियनशिप में गोल करने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं । उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में 2008 में आस्ट्रिया के खिलाफ गोल किया था और इस बार गोल करते समय उनकी उम्र 35 वर्ष 286 दिन थी ।

क्रोएशिया के लिये बाकी दो गोल विंगर निकोला व्लासिच और इवान पेरिसिच ने किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Croatia beat Scotland in last 16 with a brilliant goal from Modrich

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे