इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी रोजर हंट का निधन

By भाषा | Updated: September 28, 2021 17:32 IST2021-09-28T17:32:20+5:302021-09-28T17:32:20+5:30

England's World Cup winning football player Roger Hunt dies | इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी रोजर हंट का निधन

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी रोजर हंट का निधन

लीवरपूल, 28 सितंबर (एपी) इंग्लैंड की विश्व कप विजेता फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर और लीवरपूल के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रोजर हंट का निधन हो गया। वह 83 साल के थे।

वह 1966 में वेस्ट जर्मनी को फाइनल में 4-2 से हराने वाली इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा थे। इंग्लैंड का यह इकलौता विश्व कप खिताब है। उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में तीन गोल किये थे।

लीवरपूल ने हंट के बारे में बताया कि लंबी बीमारी के बाद सोमवार को उनका निधन हुआ।

वह लीवरपूल के दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर रहे हैं। उन्होंने इस क्लब के लिए 492 मैचों में 285 गोल किये हैं। वह 1964 और 1966 में लीग खिताब जीतने वाली लीवरपूल टीम का हिस्सा थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England's World Cup winning football player Roger Hunt dies

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे