इंग्लैंड ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में हराया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 12:20 IST2021-06-25T12:20:17+5:302021-06-25T12:20:17+5:30

England beat Sri Lanka in T20 series | इंग्लैंड ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में हराया

इंग्लैंड ने श्रीलंका को टी20 श्रृंखला में हराया

कार्डिफ, 25 जून (एपी) सैम बिलिंग्स और लियाम लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए इंग्लैंड ने वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली ।

इंग्लैंड ने 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय चार विकेट 36 रन पर गंवा दिये थे । बारिश के कारण बाद में लक्ष्य 18 ओवर में 103 रन कर दिया गया । बिलिंग्स और लिविंगस्टोन ने 48 गेंद में 54 रन की साझेदारी की ।

बिलिंग्स ने 24 और लिविंगस्टोन ने नाबाद 29 रन बनाये । सैम कुरेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे । इंग्लैंड ने पांच विकेट और 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

इससे पहले श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 111 रन ही बना सकी थी । इंग्लैंड के लिये मार्क वुड और आदिल रशीद ने दो दो विकेट लिये ।

श्रीलंका के लिये कुसाल मेंडिस ने 39 गेंद में 39 रन बनाये । उनके अलावा कप्तान कुसाल परेरा (21) और इसुरू उडाना (19) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England beat Sri Lanka in T20 series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे