लाइव न्यूज़ :

रियाल मैड्रिड के भारत में भी दीवाने फैंस! ला लीगा में बार्सिलोना से आज रोमांचक मुकाबले से पहले सुनाए अपने 'क्रेजी' किस्से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2022 13:40 IST

स्पेनिश फुटबॉल लीग 'ला लीगा' में आज रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना की टीमें आमने-सामने होंगी। इस सत्र में ये दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अभी दोनों टीमों के समान 22-22 अंक हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण रियाल मैड्रिड दूसरे स्थान पर है।

Open in App

नई दिल्ली: स्पेन और यूरोप की दो बड़ी फुटबॉल टीमें रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना आज स्पेनिश लीग 'ला लीगा' में आमने सामने होंगी। इसी के साथ 2022-23 के ला लीगा सत्र में 'डर्बी डे' मुकाबलों का भी आगाज हो जाएगा। स्पेन के चिर-प्रतिद्वंद्वी दोनों फुटबॉल क्लब जब भी सामने आते हैं, फुटबॉल के मैदान पर रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। ऐसे में इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि उन्हें मैदान पर एक बेहतरीन फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा।

फैंस की बात करें तो रियाल मेड्रिड के भारत में भी कई फैंस हैं जो उसके मैच देखना नहीं भूलते। आज के हाई-प्रोफाइल मैच से पहले कुछ भारतीय फैंस ने रियाल मेड्रिड से जुड़े अपने यादों को भी साझा किया है।

मुंबई के 24 साल के साई मोहन बताते हैं कि साल 2020 में सैंटियागो बर्नब्यू में अपने अनुभव को बताते हैं। वे बताते हैं, 'यह 3 मार्च 2020 का दिन था। मुझे मैड्रिड आए 6 महीने हो चुके थे और यह आखिरकार वो समय था जब मैंने वो क्लासिको (Real Madrid VS Barcelona match) देखा। मैं टिकट पाने की कोशिश कर रहा था लेकिन दुर्भाग्य से हर टिकट 3 मिनट के अंदर बिक गया। फिर बिक्री योग्य वेबसाइटों पर बेचे जा रहे कई टिकटों की कीमतें मेरे बजट से परे थीं।'

वे आगे बताते हैं, 'मैं हर मिनट रियाल मैड्रिड वेबसाइट और अन्य सभी टिकट साइटों को रिफ्रेश कर के देखता रहा। मैच स्थानीय समयानुसार रात 9:00 बजे शुरू होना था और लगभग 8:20 बजे मुझे अचानक आधिकारिक वेबसाइट पर एक टिकट उपलब्ध दिखाई दिया। मैंने कीमत की जांच की और मुझे अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हुआ। यह सिर्फ 80 यूरो था। वह भी मुझे शायद अब तक की सबसे अच्छी सीट मिल रही थी, कॉर्नर फ़्लैग्स के पास। मैं अपने सूजे हुए घुटने के बारे में पूरी तरह से भूल गया था, जो फरवरी 2020 में फुटबॉल खेलते समय मुझे चोट लगने के कारण हुआ था। मैंने बर्नब्यू की ओर दौड़ना शुरू कर दिया क्योंकि मैं स्टेडियम से लगभग 1.4 किमी दूर रहता था।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं प्री-मैच समारोह में शामिल हुआ और स्टेडियम में अपनी जगह पर पहुंचा। जैसे ही मैं अपनी सीट पर पहुँचा- मैंने अपने किस्मत को धन्यवाद दिया। पहले हाफ की शुरुआत रियल मैड्रिड ने कोने/साइड के इस तरफ से की, जबकि मैं अपने बचपन की आदर्शों को मुझसे लगभग केवल 40 मीटर दूर खेलते हुए देख रहा था।'

ऐसे ही वडोदरा के सिद्दार्थ झा बताते हैं, 'मैं रियाल मैड्रिड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, वडोदरा के पास एक छोटे से शहर से होने के कारण मुझे उस क्लब के लिए अपना जुनून दिखाने का कोई मौका नहीं मिला जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। इसलिए जब मुझे @officialbombaypena की एक एल-क्लासिको स्क्रीनिंग के बारे में एक पोस्ट दिखी, जिसे वे मुंबई में आयोजित करने जा रहे थे, तो मैं एक सेकंड के लिए भी खुद को नहीं रोक सका। उस मैच को देखने के लिए मुंबई के लिए अपना टिकट बुक करा लिया।'

सिद्धार्थ कहते हैं, 'मैं लगभग तब से हर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आता रहा हूं। स्क्रीन पर सिर्फ 90 मिनट का खेल देखने के लिए 800 किमी की यात्रा करने को लोग पागलपन कहेंगे, लेकिन मेरे लिए ये क्लब के लिए प्यार और जुनून को साझा करना है, जिसे मैं सबसे कीमती 90 मिनट मानता हूं।'

बता दें कि बार्सिलोना इस समय स्पेनिश लीग तालिका में शीर्ष पर काबिज है जबकि दोनों टीमों के समान 22-22 अंक हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण रियाल मैड्रिड दूसरे स्थान पर है। 

टॅग्स :Real MadridFootball
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वजापान हवाई अड्डे पर जाली दस्तावेज़ों के आधार पर ‘पाकिस्तानी फ़ुटबॉल टीम’ गिरफ़्तार, अधिकारियों अवैध आव्रजन सिंडिकेट का भंडाफोड़

विश्वकामू की फुटबॉल और महान दोस्ती का साहित्यिक अंत

विश्वलिवरपूल में फुटबॉल फैन्स को कार ने कूचला, 50 से ज्यादा घायल; विक्ट्री परेड में पसरा मातम

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास