लाइव न्यूज़ :

Durand Cup 2024 Indian football: 133वां सत्र, 43 मैच, 24 टीम और 6 ग्रुप, 4 जगह पर 27 जुलाई से 31 अगस्त तक खेलेंगे मैच, जानें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 3, 2024 10:52 IST

Durand Cup 2024 Indian football: मोहन बागान सुपर जाइंट डूरंड कप का मौजूदा चैंपियन है, जिसने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी ईस्ट बंगाल को हराकर रिकॉर्ड 17वीं बार खिताब जीता।

Open in App
ठळक मुद्दे Durand Cup 2024 Indian football: टीमों को छह समूहों में बांटा जाएगा।Durand Cup 2024 Indian football: डूरंड कप 27 जुलाई से 31 अगस्त तक आयोजित होगा। Durand Cup 2024 Indian football: नॉकआउट प्रारूप में 43 मैच खेले जाएंगे। 

Durand Cup 2024 Indian football: भारतीय फुटबॉल घरेलू सत्र 2024-25 की शुरुआत डूरंड कप 2024 से होगी। 27 जुलाई से कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शुरू होगा। डूरंड कप एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। 133वें सत्र में राउंड-रॉबिन लीग और नॉकआउट प्रारूप में 43 मैच खेले जाएंगे। 24 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 43 मैचों में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। टीम को 6 ग्रुप में बांट दिया गया है। आठ टीमें ग्रुप टॉपर्स और दो सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

टूर्नामेंट को देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व में और अधिक फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए इस साल भी दो नये शहरों जमशेदपुर और शिलांग को मेजबान के रूप में जोड़ा गया है। पिछले पांच साल से मेजबान रहे कोलकाता के अलावा लगातार दूसरे साल असम के कोकराझार में मैच होंगे। इंडियन सुपर लीग, आई-लीग और अन्य आमंत्रण टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी।

कोलकाता तीन ग्रुपों की मेजबानी करेगा जबकि कोकराझार, शिलांग और जमशेदपुर एक-एक ग्रुप की मेजबानी करेंगे। आईएसएल टीम मोहन बागान सुपरजायंट मौजूदा चैंपियन है, जिसने रिकॉर्ड 17 बार इस टूर्नामेंट को जीता है। जमशेदपुर और शिलांग को जोड़ा गया था। कोलकाता तीन समूहों की मेजबानी करेगा। कोकराझार, शिलांग और जमशेदपुर एक-एक समूह की मेजबानी करेंगे।

शुरुआती और फाइनल मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित विवेकानन्द युवा भारती क्रीडांगन (साल्टलेक स्टेडियम) में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेगी जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष टीम के साथ अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। आयोजकों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी विदेशी टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी।

जमशेदपुर एफसी ने मुख्य कोच खालिद जमील का करार दो साल के लिए बढ़ाया

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) ने मुख्य कोच खालिद जमील की सेवाओं को अगले दो वर्षों के लिए बरकरार रखने की घोषणा की।   एएफसी प्रो लाइसेंस धारी कोच खालिद 2017 में सुर्खियों में आये थे जब उनकी देखरेख में आइजोल एफसी ने आई-लीग का खिताब जीता था।

उन्होंने पिछले सत्र के मध्य में जमशेदपुर के मुख्य कोच का पदभार संभाला था। जब वह टीम से जुड़े थे  उस समय जमशेदपुर एफसी अपने 11 में से केवल दो मैच जीत सका था। उनकी नियुक्ति के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार आया और इस क्लब ने वापसी करते हुए 2024 कलिंगा सुपर कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

उन्होंने जमशेदपुर एफसी के कोच के तौर पर आईएसएल के अपने शुरुआती पांच मैचों में से तीन जीत और दो ड्रॉ का स्वाद चखा। इससे यह टीम लीग चरण के अंतिम मैच तक प्लेऑफ की दौड़ में बनी रही थी।  खालिद ने 2025-26 सत्र के आखिरी तक चलने वाले करार पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘‘हम आईएसएल जीतना चाहते हैं।  टीम के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाने वाले हमारे प्रशंसक इसके हकदार हैं।’’  क्लब का सत्र पूर्व शिविर जुलाई में शुरू होगा।

टॅग्स :Football Coaches Associationकोलकातापश्चिम बंगालWest BengalJamshedpurJamshedpur FC
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!