कोरोना काल में 3500 जरूरतमंद खेल पेशेवरों की मदद की ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने

By भाषा | Updated: June 17, 2021 12:37 IST2021-06-17T12:37:42+5:302021-06-17T12:37:42+5:30

Dream Sports Foundation helped 3500 needy sports professionals during the Corona period | कोरोना काल में 3500 जरूरतमंद खेल पेशेवरों की मदद की ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने

कोरोना काल में 3500 जरूरतमंद खेल पेशेवरों की मदद की ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने

नयी दिल्ली, 17 जून ड्रीम्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने गुरूवार को कहा कि उसने अपने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम ‘बैक आन ट्रैक’ के जरिये कोरोना महामारी के बीच 29 खेलों के 3500 से अधिक खेल पेशेवरों की मदद की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनमें से 3300 मौजूदा या पूर्व खिलाड़ी हैं , सौ से अधिक कोच और 70 से अधिक खेल पत्रकार या खेल स्टाफ है जो 24 प्रदेशों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों से हैं ।

कार्यक्रम की शुरूआत अगस्त 2020 में राष्ट्रीय खेल दिवस पर की गई थी । फाउंडेशन के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता, उपकरणों की सहायता, कोचिंग, खुराक , मासिक भत्ते और स्वच्छता किट दी गई ।

इसने ‘प्लेफील्ड मैगजीन’ पहल के जरिये खेल पत्रकारों की भी मदद की जो कोरोना महामारी में नौकरी गंवा चुके थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dream Sports Foundation helped 3500 needy sports professionals during the Corona period

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे