जोकोविच ने चार सेट में तियाफोई को हराया

By भाषा | Updated: February 10, 2021 14:23 IST2021-02-10T14:23:40+5:302021-02-10T14:23:40+5:30

Djokovic defeated Tiafoi in four sets | जोकोविच ने चार सेट में तियाफोई को हराया

जोकोविच ने चार सेट में तियाफोई को हराया

मेलबर्न, 10 फरवरी (एपी) शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफोई को हराया।

जोकोविच ने 23 साल के तियाफोई को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 7-6, 6-3 से हराया। जोकोविच को हालांकि यह मुकाबला जीतने के लिए साढ़े तीन घंटे तक पसीना बहाना बढ़ा।

चौथे सेट में दोनों खिलाड़ी अपनी सर्विस बचा रहे थे लेकिन इसके बाद तियाफोई को उनकी सर्विस पर समय से जुड़े नियम के उल्लंघन के लिए अंक गंवाना पड़ा। तियाफोई ने अपना आपा खो दिया और इसके बाद अपनी सर्विस भी गंवा दी और 3-4 से पिछड़ गए। इसके बाद वह मैच में कोई और गेम नहीं जीत पाए।

तियाफोई ने मैच के दौरान आक्रामक रुख अपनाया लेकिन अहम मौकों पर जोकोविच अंक जुटाने में सफल रहे। जोकोविच ने तियाफोई के 49 के मुकाबले 56 विनर लगाए। उन्होंने पांच बार तियाफोई की सर्विस तोड़ी जबकि अमेरिकी खिलाड़ी ने दो बार सर्बियाई खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी।

जोकोविच ने आस्ट्रेलियाई ओपन में सिर्फ एक बार दूसरे दौर का मुकाबला गंवाया है। वह मेलबर्न पार्क में 2017 में दूसरे दौर में डेनिस इस्तोमिन से हार गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Djokovic defeated Tiafoi in four sets

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे