लाइव न्यूज़ :

भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल, हमने जज्बा नहीं दिखाया : कोहली

By भाषा | Updated: December 19, 2020 14:47 IST

Open in App

एडीलेड, 19 दिसंबर शर्मनाक प्रदर्शन से बेहद आहत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनके पास आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में मनोबल तोड़ने वाली हार को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है।

कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिये बल्लेबाजों को दोष दिया, जिन्होंने किसी तरह का जज्बा नहीं दिखाया।

भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास 60 रन के करीब बढ़त थी और इसके बाद हमारी पारी बिखर गयी। आप दो दिन तक कड़ी मेहनत करके खुद को अच्छी स्थिति में रखते हो और एक अचानक एक घंटे में स्थिति बदल जाती है और फिर जीत असंभव बन जाती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें आज थोड़ा जज्बा दिखाना चाहिए था। अपने इरादे जतलाने चाहिए थे। उन्होंने (आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों) पहली पारी में भी इन्हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की थी लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। ’’

कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंदें की लेकिन उन्होंने पहली पारी की तुलना में कुछ खास नया नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह मानसिकता थी। यह स्पष्ट था। ऐसा लग रहा था कि रन बनाना बहुत मुश्किल है और गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ गया। यह जज्बे की कमी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सही क्षेत्र में गेंद करने का संयोजन था। ’’

कोहली अब अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट जाएंगे। उनकी जगह बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे।

कोहली ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आप टीम के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहते हैं। बेहतर परिणाम वास्तव में अच्छा होता। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में मजबूत वापसी करेंगे। ’’

दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि भारतीय पारी इस तरह से बिखर जाएगी। पेन को मैन आफ द मैच चुना गया।

पेन ने कहा, ‘‘वास्तव में मैंने ऐसा नहीं सोचा था। मैंने सुबह मीडिया से कहा था कि दोनों टीमों के पास ऐसा आक्रमण है जो जल्दी विकेट निकाल सकता है। ऐसी उम्मीद नहीं थी कि उनकी पारी इतनी जल्दी समाप्त हो जाएगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारे गेंदबाज अपनी रणनीति पर काम करते हैं और विकेट से मदद मिलती है तो ऐसा हो सकता है। ’’

आस्ट्रेलिया की पहली पारी में अपनी नाबाद 73 रन की पारी के बारे में पेन ने कहा, ‘‘टीम के लिये उनके स्कोर के करीब पहुंचना बेहद महत्वपूर्ण था। पांच विकेट 79 रन के स्कोर कुछ और विकेट गंवाने पर भारत का पलड़ा भारी हो जाता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार था लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटMIW vs RCBW: नाडिन डि क्लर्क की 44 गेंद पर नाबाद 63 रन की शानदार पारी से आरसीबी ने एमआई को 3 विकेट से हराया, आखिरी गेंद पर जीता मुकाबला

क्रिकेटIND vs NZ: वनडे सीरीज़ से पहले प्रैक्टिस के दौरान अर्शदीप सिंह के रन-अप की विराट कोहली ने उतारी नकल | WATCH

विश्व'अमेरिका को बेंजामिन नेतन्याहू को अगवा करना चाहिए': टीवी इंटरव्यू में पाकिस्तान का रक्षा मंत्री ख्वाजा असिफ बोला, VIDEO

भारतMumbai BMC Elections 2026: 'यह कैसा आपराधिक व्यवहार है?', टीवी रिपोर्टर के बार-बार सवाल पूछने पर आदित्य ठाकरे को आया गुस्सा, VIDEO

ज़रा हटकेVIDEO: मेस की सब्जी में निकला मरा हुआ मेंढक, हॉस्टल पहुंची खाद्य विभाग की टीम, देखें वीडियो

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!