दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: September 21, 2021 20:08 IST2021-09-21T20:08:33+5:302021-09-21T20:08:33+5:30

Delhi FC, Bengaluru FC in quarter-finals of Durand Cup | दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में

दिल्ली एफसी, बेंगलुरु एफसी डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में

कोलकाता, 21 सितंबर दिल्ली एफसी और बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को क्रमश: केरल ब्लास्टर्स और भारतीय नौसेना को हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

यहां के कल्याणी नगर पालिका स्टेडियम में ग्रुप सी के मैच में विलिस प्लाजा के 53वें मिनट में किये गये गोल के दम पर दिल्ली ने केरल को 1-0 से हराया, जबकि बेंगलुरु की टीम ने युवा भारती क्रीडांगन मैदान में मध्यांतर से पहले 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारतीय नौसेना को 5-3 से शिकस्त दी।

प्लाजा अब चार गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर बन गये हैं।

भारतीय नौसेना के लिए जिजो एफ (19वें मिनट), वीजी श्रेयस ने (30वें मिनट) और जे विजय (90+4 मिनट) ने गोल किये। बेंगलुरु एफसी के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 61वें और 81वें मिनट में दो गोल किये जबकि लियोन अगस्टिन (53वें मिनट), अजय छेत्री (75वें मिनट), हुइद्रोम थोई सिंह (90 + 2 मिनट) ने एक-एक गोल किये।

बेंगलुरु एफसी के हरमनप्रीत और दिल्ली एफसी के डिफेंडर अनवर अली को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रुप सी में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा, जबकि दिल्ली एफसी दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi FC, Bengaluru FC in quarter-finals of Durand Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे