दिल्ली कैपिटल्स ने बनाये पांच विकेट पर 172 रन
By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:22 IST2021-10-10T21:22:53+5:302021-10-10T21:22:53+5:30

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाये पांच विकेट पर 172 रन
दुबई, 10 अक्टूबर दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतकों से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन बनाये।
साव ने 60 रन और पंत ने 51 रन की नाबाद पारी खेली। शिमरोन हेटमायर ने 37 रन का योगदान दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिये जोश हेजलवुड ने दो विकेट जबकि रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मोईन अली ने एक एक विकेट झटके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।