ठळक मुद्देदीपा मलिक ने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।दीपा खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट हैं।
पैरालंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। दीपा मलिक को इसी साल अगस्त में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया था। दीपा खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट हैं।
दीपा ने रियो पैरालम्पिक-2016 में शॉट पुट (गोला फेंक) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। गोला फेंक के अलावा दीपा मलिक भाला फेंक और तैराकी जैसे खेल में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
भाला फेंक में उनके नाम पर एशियाई रिकॉर्ड है, जबकि गोला फेंक और चक्का फेंक में उन्होंने 2011 में विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते थे। इसके अलावा दीपा तैराकी में भी मेडल जीत चुकी हैं।