CWG 2018, Day-5: भारत के खाते में आए 10 मेडल, जानें कैसा रहा पांचवे दिन भारत का प्रदर्शन

By सुमित राय | Published: April 9, 2018 09:19 PM2018-04-09T21:19:13+5:302018-04-09T21:19:13+5:30

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

CWG 2018: Jitu Rai, Badminton and Table Tennis Team Wins Gold for India in Commonwealth Games, 5th Day Report | CWG 2018, Day-5: भारत के खाते में आए 10 मेडल, जानें कैसा रहा पांचवे दिन भारत का प्रदर्शन

CWG 2018: Jitu Rai, Badminton and Table Tennis Team Wins Gold for India in Commonwealth Games, 5th Day Report

गोल्ड कोस्ट, 9 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते। इसके साथ ही भारतीय टीम के मेडल की संख्या 19 हो गई है। भारत ने अब तक 10 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। सोमवार को पांचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए सिल्वर मेडल से हुई। दिन का पहला मेडल वेटलिफ्टिंग से आया जहां 105 किलो वर्ग में प्रदीप सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद शूटिंग में जीतू राय ने 10 मीयर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड जबकि ओमप्रकाश ने ब्रॉन्ज जीता।

शूटिंग: जीतू राय ने जीता गोल्ड, ओमप्रकाश को ब्रॉन्ज

भारत के स्टार निशानेबाज 30 साल के जीतू राय ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को रिकॉर्ड अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया। जीतू ने यह मेडल 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में जीता। वहीं, इसी इवेंट में भारत के ही ओमप्रकाश मिठारवाल ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। चार साल पहले ग्लासगो में 50 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू ने फाइनल में 235.1 अंक हासिल किए जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स में एक नया रिकॉर्ड है। वह पांचवें स्थान के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई हुए थे।

वेटलिफ्टिंग: जालंधर के प्रदीप को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन सोमवार को वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने सिल्वर मेडल जीता। प्रदीप ने पुरुषों के 105 किलोग्राम वर्ग में यह सिल्वर पदक जीता। प्रदीप इस इवेंट में अपने शुरुआती प्रदर्शन के बाद गोल्ड के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन आखिर में वह इससे चूक गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। प्रदीप ने स्नैच में 152 का भार उठाया और उसके बाद क्लीन एंड जर्क में 200 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। प्रदीप ने कुल 352 का स्कोर किया। क्लीन एंड जर्क में ही वह दो आखिरी प्रयासों में असफल साबित हुए। इस इवेंट का गोल्ड समोआ के सोनेले माओ ने जीता। उन्होंने 360 का स्कोर किया। जबकि ब्रॉन्ड मेडल इंग्लैंड के ओवेन बोक्सेल ने 351 के स्कोर के साथ हासिल किया।

शूटिंग: मेहुली ने जीता सिल्वर, अपूर्वी को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

बेहद कड़ी और दिलचस्प प्रतिस्पर्धा के बाद भारत की मेहुली घोष ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीत लिया। वहीं, ग्लास्गो में गोल्ड जीतने वालीं की अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहीं केवल 17 साल की घोष ने गोल्ड मेडल जीतने वाली सिंगापुर की मार्टिना वेलोसो को कड़ी टक्कर दी और गोल्ड मेडल का फैसला शूटऑफ से हुआ। शूटऑफ में मेहुली पिछड़ गई और 9.9 अंक हासिल कर सकीं। मार्टिना ने शूटऑफ में बाजी मारते हुए 10.3 अंक बनाए। इससे पहले दोनों ने बराबर 247.2 अंक हासिल किए और कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड कायम किया। चंदेला 225.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, चंदेला ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना ही 423.2 का क्वॉलीफाइंग रिकॉर्ड जरूर तोड़ा जो उन्होंने चार साल पहले बनाया था। 

टेबल टेनिस: पुरुष टीम ने जीता गोल्ड मेडल

महिला टेबल टेनिस द्वारा एक दिन पहले ही इतिहास रचने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन मेंस टीम ने भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को फाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 2006 के बाद से 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल के पहले मैच में शरत अचंता ने नाइजीरिय के बोड अबिओडुन को 4-11, 11-5, 11-4, 11-9 से हराया। इसके बाद दूसरे सिंग्ल्स में भी भारत के साथियान ग्नासेकरन ने जीत का क्रम जारी रखा और सेगुन टोरिओला को मात दी। साथियान ने 10-12, 11-3, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे मुकाबले में हरमीत देसाई और साथियान ग्रनासेकरन की जोड़ी ने नाइजीरियाई ओलाजिडे ओमेटाओ और बोडे अबिओडुन को 11-8, 11-5, 11-3 से हराते हुए भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया।

बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम ने पहली बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारतीय बैडमिंटन टीम ने पांचवें दिन कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट में मलेशिया को 3-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया, ये भारत का बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है। भारतीय टीम ने फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 3-1 से मात दी। भारत ने पहले मिस्क्ड डबल्स मुकाबला और सिंगल्स मुकाबले अपने नाम करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन डबल्स मुकाबले में जीत हासिल करते हुए मलेशिया ने स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद चौथे मुकाबले में साइना नेहवाल ने मलेशिया की सोन्नाय चियाह को 21-11, 19-21, 21-9 से मात देते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी। फाइनल में पहले मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत के सात्विक रानकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मलेशिया की मास पेंग सून चान और मास लियू यिंग घोह को 21-14, 15-21 और 21-15 से मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।

Web Title: CWG 2018: Jitu Rai, Badminton and Table Tennis Team Wins Gold for India in Commonwealth Games, 5th Day Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे