CWG 2018: शूटिंग में 17 साल की मेहुली ने किया कमाल, अपूर्वी को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 9, 2018 10:36 AM2018-04-09T10:36:23+5:302018-04-09T10:40:01+5:30

मेहुली ने इसी साल की शुरुआत में अपने पहले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और सुर्खियों में आ गई थीं।

commonwealth games 2018 shooting mehuli ghosh wins 10m air rifle silver apurvi chandela settled for bronze | CWG 2018: शूटिंग में 17 साल की मेहुली ने किया कमाल, अपूर्वी को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष

Mehuli Ghosh and Apurvi Chandela

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: बेहद कड़ी और दिलचस्प प्रतिस्पर्धा के बाद भारत की मेहुली घोष ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का सिल्वर मेडल जीत लिया। वहीं, ग्लास्गो में गोल्ड जीतने वालीं भारत की ही अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहीं केवल 17 साल की घोष ने गोल्ड मेडल जीतने वाली सिंगापुर की मार्टिना वेलोसो को कड़ी टक्कर दी और गोल्ड मेडल का फैसला शूटऑफ से हुआ। शूटऑफ में मेहुली पिछड़ गई और 9.9 अंक हासिल कर सकीं। मार्टिना ने शूटऑफ में बाजी मारते हुए 10.3 अंक बनाए। 

इससे पहले दोनों ने बराबर 247.2 अंक हासिल किए और कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड कायम किया। चंदेला 225.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि, चंदेला ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना ही 423.2 का क्वॉलीफाइंग रिकॉर्ड जरूर तोड़ा जो उन्होंने चार साल पहले बनाया था। 


चंदेला ने क्वालीफाइंग में 105.7, 105.2, 106.1 और 106. 2 का स्कोर किया। वहीं, घोष ने 413.7, 104.3, 103.7, 102.2, 103.5 का स्कोर किया।

मेहुली ने इसी साल की शुरुआत में अपने पहले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और सुर्खियों में आ गई थीं। पश्चिम बंगाल की मेहुली ने पिछले साल दिसंबर में 61वें नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भी चार टीम इवेंट के गोल्ड सहित कुल 8 गोल्ड मेजल जीते थे।  (और पढ़ें- CWG 2018: जीतू राय ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड, ओमप्रकाश को ब्रॉन्ज)

Web Title: commonwealth games 2018 shooting mehuli ghosh wins 10m air rifle silver apurvi chandela settled for bronze

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे