CWG 2018: टेबल टेनिस में महिला टीम के बाद पुरुषों का कमाल, जीता गोल्ड मेडल

By विनीत कुमार | Published: April 9, 2018 04:30 PM2018-04-09T16:30:00+5:302018-04-09T16:50:46+5:30

मेंस टेबल टेनिस के फाइनल में जीत के साथ ही भारत के अब 9 गोल्ड मेडल हो गए हैं।

commonwealth games cwg 2018 table tennis india mens team wins gold medal defeating nigeria | CWG 2018: टेबल टेनिस में महिला टीम के बाद पुरुषों का कमाल, जीता गोल्ड मेडल

Commonwealth Games cwg 2018

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: महिला टेबल टेनिस द्वारा एक दिन पहले ही इतिहास रचने के बाद 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन मेंस टीम ने भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को फाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने 2006 के बाद से 12 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है।

फाइनल के पहले मैच में शरत अचंता ने नाइजीरिय के बोड अबिओडुन को 4-11, 11-5, 11-4, 11-9 से हराया। इसके बाद दूसरे सिंग्ल्स में भी भारत के साथियान ग्नासेकरन ने जीत का क्रम जारी रखा और सेगुन टोरिओला को मात दी। साथियान ने 10-12, 11-3, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज की। इसके बाद तीसरे मुकाबले में हरमीत देसाई और साथियान ग्रनासेकरन की जोड़ी ने नाइजीरियाई ओलाजिडे ओमेटाओ और बोडे अबिओडुन को 11-8, 11-5, 11-3 से हराते हुए भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया।


इस जीत के साथ ही भारत के अब 9 गोल्ड मेडल हो गए हैं। भारत अब तक 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज के साथ 18 मेडल जीत चुका है। इससे पहले रविवार को महिला टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में सिंगापुर को हराकर इतिहास रचा था। महिला टेबल टेनिस इसके साथ ही पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब रही। बता दें कि भारतीय महिला टीम 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि, तब उसे हार का सामना करना पड़ा। (और पढ़ें- CWG 2018: हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर, पर पंजाब सरकार से नाराज हो गए पिता)

Web Title: commonwealth games cwg 2018 table tennis india mens team wins gold medal defeating nigeria

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे