CWG 2018: चमके साइना-श्रीकांत, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने पहली बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 9, 2018 05:32 PM2018-04-09T17:32:57+5:302018-04-09T17:55:24+5:30

CWG 2018: भारतीय बैडमिंटन टीम ने मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है

CWG 2018: India wins gold medal in Badminton Mixed Team event by beating Malaysia | CWG 2018: चमके साइना-श्रीकांत, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने पहली बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

भारत ने जीता मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: भारतीय बैडमिंटन टीम ने सोमवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट में मलेशिया को 3-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया, ये भारत का बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में  कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला गोल्ड मेडल है। इस गोल्ड के साथ ही गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने दसवां गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 3-1 से मात दी। 

भारत ने पहले मिस्क्ड डबल्स मुकाबला और सिंगल्स मुकाबले अपने नाम करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन डबल्स मुकाबले में जीत हासिल करते हुए मलेशिया ने स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद चौथे मुकाबले में साइना नेहवाल ने मलेशिया की सोन्नाय चियाह को 21-11, 19-21, 21-9 से मात देते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी।

फाइनल में पहले मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में भारत के सात्विक रानकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने मलेशिया की मास पेंग सून चान और मास लियू यिंग घोह को 21-14, 15-21 और 21-15 से मात देते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। 


इसके बाद दूसरे मैच में सिंगल्स मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने स्टार मलेशियाई खिलाड़ी चोंग वेई ली को 21-17, 21-14 से हराते हुए भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि तीसरे डबल्स मुकाबले में भारत के सात्विकराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को मास शेम घोह और वेंई कियोंग टान ने 15-21, 20-22 से मात दी।

लेकिन चौथे और निर्णायक मैच में साइना ने सोन्निया चियाह को 21-11, 19-21, 21-9 से मात देते हुए दिलाई भारत को इन खेलों का दसवां गोल्ड दिला दिया।

Web Title: CWG 2018: India wins gold medal in Badminton Mixed Team event by beating Malaysia

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे