यूरो 2020 पर कोरोना का साया , स्कॉटलैंड, इंग्लैंड टीम में मामले

By भाषा | Updated: June 22, 2021 13:39 IST2021-06-22T13:39:18+5:302021-06-22T13:39:18+5:30

Corona's shadow on Euro 2020, matters in Scotland, England team | यूरो 2020 पर कोरोना का साया , स्कॉटलैंड, इंग्लैंड टीम में मामले

यूरो 2020 पर कोरोना का साया , स्कॉटलैंड, इंग्लैंड टीम में मामले

ग्लास्गो, 22 जून (एपी) यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप पर भी कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है और स्कॉटलैंड के मिडफील्डर बिली गिलमोर के पॉजिटिव पाये जाने के बाद इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को भी पृथकवास में रहना पड़ रहा है ।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने शुक्रवार को वेम्बले स्टेडियम पर गोलरहित ड्रॉ खेला था। इसके दौरान ही गिलमोर इंग्लैंड के मिडफील्डर मासन माउंट और डिफेंडर बेन चिलवेल के संपर्क में आये थे । तीनों चेलसी के लिये साथ खेलते हैं ।

यह घोषणा ग्रुप डी के आखिरी मैच से पहले की गई जिसमें इंग्लैंड को चेक गणराज्य से और स्कॉटलैंड को क्रोएशिया से खेलना है ।

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के टेस्ट रविवार को नेगेटिव आये हैं । एहतियात के तौर पर माउंट और चिलवेल को पृथकवास में रखा गया है । दोनों अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona's shadow on Euro 2020, matters in Scotland, England team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे