कोपा अमेरिका : पराग्वे को पेनल्टी पर हराकर पेरू सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: July 3, 2021 11:36 IST2021-07-03T11:36:29+5:302021-07-03T11:36:29+5:30

Copa America: Peru beat Paraguay on penalties to reach semi-finals | कोपा अमेरिका : पराग्वे को पेनल्टी पर हराकर पेरू सेमीफाइनल में

कोपा अमेरिका : पराग्वे को पेनल्टी पर हराकर पेरू सेमीफाइनल में

रियो दि जिनेरियो, तीन जुलाई (एपी) कोपा अमेरिका के मौजूदा सत्र के सबसे रोमांचक मैच में पेरू ने पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

ओलिंपिको स्टेडियम पर खेले गए मैच में निर्धारित समय तक स्कोर 3 . 3 से बराबर था । दोनों टीमों के प्रमुख खिलाड़ियों को रेडकार्ड मिले । पेरू के लिये इटली में जन्मे जियांलुका लापाडुला ने दो गोल किये ।

शूटआउट में पेरू के गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने अलबर्टो एस्पिनोला का शॉट बचा लिया । मिगुल ट्राउको ने गोल करके कोपा अमेरिका 2019 की उपविजेता टीम को एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचा दिया ।

पराग्वे के लिये डेनियल मार्तिनेज और ब्राइयन सामुडियो भी गोल नहीं कर सके । वहीं पेरू के सैंटियागो ओरमेनो और क्रिस्टियन कुवा के शॉट पराग्वे के गोलकीपर एंटोनी सिल्वा ने रोके ।

पेरू के लिसे शूटआउट में लापाडुला, योतुन, रेनाटो तापिया और ट्राउको ने गोल किये ।

अब पेरू का सामना सोमवार को सेमीफाइनल में ब्राजील से होगा जिसने उसे ग्रुप चरण में 4 . 0 से हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Copa America: Peru beat Paraguay on penalties to reach semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे