विजेताओं का जश्न मनाते हुए सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देनी चाहिए: राहुल ने पैरालंपिक पर कहान

By भाषा | Updated: September 6, 2021 22:44 IST2021-09-06T22:44:31+5:302021-09-06T22:44:31+5:30

Congratulating all the participants while celebrating the winners: Rahul on Paralympics | विजेताओं का जश्न मनाते हुए सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देनी चाहिए: राहुल ने पैरालंपिक पर कहान

विजेताओं का जश्न मनाते हुए सभी प्रतिभागियों को भी बधाई देनी चाहिए: राहुल ने पैरालंपिक पर कहान

नयी दिल्ली, छह सितंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि तोक्यो पैरालंपिक खत्म हो गए हैं और विजेताओं के साथ जश्न मनाया जा रहा है, ऐसे में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी जानी चाहिए।

भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण सहित अब तक के सर्वाधिक 19 पदक जीते और पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया जो देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारत ने आठ रजत और छह कांस्य पदक भी जीते।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘तोक्यो पैरालंपिक खत्म हो गए हैं और हम विजेताओं (के पदकों का) का जश्न मना रहे हैं, हमें सभी प्रतिभागियों को बधाई देनी चाहिए जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, फिर भले ही वे पदक जीतने में नाकाम क्यों ना रहे हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सभी को साथ लाने से जुड़ा है- जो जीते वह भी और जो नहीं जीते वह भी। कड़ी मेहनत और इरादे मायने रखते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congratulating all the participants while celebrating the winners: Rahul on Paralympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे