दूसरो के नतीजों को छोड़कर अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान: फिंच

By भाषा | Updated: November 5, 2021 16:41 IST2021-11-05T16:41:55+5:302021-11-05T16:41:55+5:30

Concentrate on your team's performance except for others' results: Finch | दूसरो के नतीजों को छोड़कर अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान: फिंच

दूसरो के नतीजों को छोड़कर अपनी टीम के प्रदर्शन पर ध्यान: फिंच

अबुधाबी, पांच नवंबर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होगी लेकिन कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम दूसरे मैचों को छोड़कर अपने मुकाबले पर ध्यान देगी।

फिंच ने मैच पूर्व संध्या पर कहा कि जब आप दूसरी टीम के प्रदर्शन के बारे में सोचते है तो उससे आपका दृष्टिकोण प्रभावित होता है।

सुपर 12 चरण के ग्रुप एक से बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है । इस ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को गत चैम्पियन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जबकि दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच गंवाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर शानदार वापसी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच ने कहा, ‘‘ आप इन चीजों को अपने नियंत्रण में रखना पसंद करते है। आप बस अपना ध्यान अपने मैच पर केन्द्रित कर सकते है। मुझे लगता है कि जैसे ही आप अन्य टीमों को जीतने या टीमों को हारने में मदद करने के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो यह सिर्फ आपके निर्णय और दृष्टिकोण को प्रभावित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि हम बस मैदान में जायें और अपनी रणनीति पर टिके रहे। हमें पता है कि अगर हमने चीजों को सही किया होता तो यह हमारे लिए अच्छा होगा।’’

वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी लेकिन फिंच उनके खतरे को कम कर नहीं आंकना चहते है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘ वेस्टइंडीज काफी खतरनाक टीम है। हमने जब उनके खिलाफ खेला था तब उनकी क्षमता को देखा था। जाहिर है कि प्रतियोगिता से बाहर होने के कारण अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जो वास्तव में एक खतरनाक स्थिति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Concentrate on your team's performance except for others' results: Finch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे