कोच के कोविड-19 पॉजिटिव आने से कम्पाउंड तीरंदाज शुक्रवार की रात दिल्ली के करीब ‘फंसे’

By भाषा | Updated: April 17, 2021 21:39 IST2021-04-17T21:39:57+5:302021-04-17T21:39:57+5:30

Compound archers 'stranded' near Delhi on Friday night after coach's Kovid-19 positive | कोच के कोविड-19 पॉजिटिव आने से कम्पाउंड तीरंदाज शुक्रवार की रात दिल्ली के करीब ‘फंसे’

कोच के कोविड-19 पॉजिटिव आने से कम्पाउंड तीरंदाज शुक्रवार की रात दिल्ली के करीब ‘फंसे’

कोलकाता, 17 अप्रैल भारत की कम्पाउंड तीरंदाजी टीम के सदस्य दिल्ली हवाईअड्डे तक की यात्रा के दौरान शुक्रवार को बीती रात करनाल बाईपास पर फंसे रहे लेकिन राष्ट्रीय महासंघ ने कहा कि ऐसा एक कोच के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद रिकर्व ग्रुप से अलग रखने की कोशिश में हुआ हो सकता है।

सोनीपत के कम्पाउंड तीरंदाजों को 19 से 25 अप्रैल तक आयोजित होने वाले विश्व कप चरण एक में हिस्सा लेने के लिये दिल्ली हवाईअड्डे से सुबह दो बजकर 50 बजे एम्सटरडम की फ्लाइट पकड़ने के लिये ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी रिकर्व टीम से जुड़ना था। ये एम्सटरडम के जरिये ग्वाटेमाला सिटी पहुंचते।

लेकिन कम्पाउंड टीम के कोच गौरव शर्मा के गुरूवार को सोनीपत के साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में कोविड-19 पॉजिटिव आने की बात सुनने के बाद भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने उन्हें रिकर्व टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी।

कम्पाउंड तीरंदाजों को अब टूर्नामेंट से हटा दिया गया है जो मार्च 2020 में महामारी से सभी प्रतियोगिताओं के रूकने के बाद पहली प्रतियोगिता है।

एएआई महासचिव प्रमोद चंदूरकर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम अपने रिकर्व तीरंदाजों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें 100 दिन में ओलंपिक में खेलना है। एसओपी के अनुसार हमें कम्पाउंड तीरंदाजों को अलग करना पड़ा जो पॉजिटिव आये कोच से सीधे संपर्क में थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों टीमों को एक साथ यात्रा करनी थी और हम एक प्रतिशत भी चूक नहीं करना चाहते थे। अमेरिकी दिशानिर्देश काफी सख्त हैं और अगर कुछ हो जाता तो पूरे दल को खामियाजा भुगतना पड़ता जिससे रिकर्व तीरंदाजों की ओलंपिक तैयारियां खतरे में पड़ जातीं। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। ’’

हालांकि कम्पाउंड टीम के एक अधिकारी ने इस अनुभव को बताते हुए कहा कि वे फैसले के इंतजार में शुक्रवार शाम को दो घंटे से ज्यादा समय तक करनाल बाईपास पर फंसे रहे।

बस में आठ सदस्यीय कम्पाउंड टीम थी जिसमें अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, वी ज्योति सुरेखा और तीन जूनियर प्रगति, अक्षिता और सांची ढल्ला शामिल थीं।

अधिकारी ने दावा किया, ‘‘यह शाम को करीब सात बजे हुआ जब हम दिल्ली सीमा के करीब थे, उन्होंने हमें यात्रा करने से रोक दिया और आदेश का इंतजार करने को कहा। ’’

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तुरंत ही कोच (गौरव शर्मा) को पृथकवास में भेज दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन रिकर्व तीरंदाजों ने जूम कॉल पर महासंघ पर दबाव डाला और धमकी दी कि अगर कम्पाउंड तीरंदाज उनके साथ हवाईअड्डे पर पहुंचते हैं तो वे फ्लाइट में नहीं चढ़ेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुणे में टीके की दो खुराक लेने के बावजूद रिकर्व तीरंदाज वायरस से संक्रमण को लेकर डरे हुए थे। इससे टीम में एकता का अभाव भी दिखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Compound archers 'stranded' near Delhi on Friday night after coach's Kovid-19 positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे