नई दिल्ली, 16 अप्रैल: भारत ने गोल्ड कोस्ट में खेले गए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल अपने नाम किए। भारत इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। भारत के लिए इन खेलों में 15 साल के अनीष भनवाला शूटिंग में गोल्ड जीतते हुए कॉमनवेल्थ के सबसे युवा मेडल विजेता बने।
तो वहीं 16 साल की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतते हुए कमाल किया। वहीं नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने। तो वहीं साइना नेहवास बैडमिंटन सिंगल्स मुकाबलों मेें दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में गोल्ड जीता और ये कारनामा करने वाली पहली भारतीय बन गईं। आइए एक नजर डालें इन गेम्स में 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीयों पर।
CWG 2018 में भारतीय एथलीटों ने बनाए ये 10 कमाल के रिकॉर्ड
1.15 साल के निशानेबाज अनीष भनवाला ने पुरुषों के 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड जीतते हुए इतिहास रचा। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए। (पढ़ें: CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)
2. 16 साल की मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बन गईं।
3. 20 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता, वह कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में इस इवेंट का गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। साथ ही वह कॉमनवेल्थ में एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले कुल चौथे भारतीय बने। (पढ़ें: CWG 2018: भारत 26 गोल्ड जीत रहा तीसरे स्थान पर, जानिए किन-किन एथलीटों ने जीता गोल्ड)
4. दीपक लाथेर ने 18 साल की उम्र में वेटलिफ्टिंग की 69 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता, वह कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय वेटलिफ्टिर बन गए हैं।
5. साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर महिला सिंगल्स में अपना दूसरा कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता, इसके साथ ही वह बैडमिंटन सिंगल्स में दो गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।
6. मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में कुल चार मेडल जीते। वह टेबल टेनिस महिला सिंगल्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। भारतीय टेबल टेनिस टीम ने भी गोल्ड जीतकर इतिहास रचा और सिंगापुर के बाद इस इवेंट का गोल्ड जीतने वाली दूसरी टीम बनी। (पढ़ें: CWG 2018: भारत ने 500 मेडल पूरे कर रचा इतिहास, जानिए किस देश ने जीते हैं सबसे ज्यादा मेडल)
7. मोहम्मद अनस 400 मीटर रेस के फाइनल में मेडल से चूक गए लेकिन उन्होंने 45.31 सेकेंड का समय निकालते हुए 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया।
8. सात्विकराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीता। ये कॉमनवेल्थ में पुरुष डबल्स का मेडल जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बन गई।
9. मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग में नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। (पढ़ें: CWG 2018 Closing Ceremony: बर्मिंघम को कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग सौंपने के साथ खत्म हुआ खेलों का महामेला)
10. स्टार बॉक्सर एमसी मैरी कॉम ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेते हुए गोल्ड जीता। वहीं सुशील कुमार ने तीसरा बार रेसलिंग का गोल्ड जीता। इससे पहले वह 2010 और 2014 में भी गोल्ड जीत चुके हैं।