CWG 2018 Closing Ceremony: बर्मिंघम को कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग सौंपने के साथ खत्म हुआ खेलों का महामेला

By विनीत कुमार | Published: April 15, 2018 03:43 PM2018-04-15T15:43:43+5:302018-04-15T18:02:30+5:30

भारत ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 गोल्ड सहित कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा।

commonwealth games cwg 2018 closing ceremony live update mary kom mary kom indian flag bearer | CWG 2018 Closing Ceremony: बर्मिंघम को कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग सौंपने के साथ खत्म हुआ खेलों का महामेला

CWG 2018 Closing Ceremony

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट शहर में 11 दिनों तक चला खेलों का महामेला कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 अब अपने आखिरी दौर में है। शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद इसकी क्लोजिंग सेरेमनी भी कैरारा स्टेडियम में है। मैरी कॉम इस सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वज वाहक होंगी। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाली मैरी कॉम ने बॉक्सिगं के 45-48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

भारत के लिए शानदार अनुभवों वाला रहा ये 21वां कॉमनवेल्थ गेम्स कई मायनों में यादगार रहा। भारत ने इन गेम्स में 26 गोल्ड सहित कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल जीते। 

CWG 2018 Closing ceremony live update 

- गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन की घोषणा की गई। इससे पहले बर्मिंघम के विक्टोरिया स्क्वॉयर पर कलाकारों को प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीता।

- इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम के बारे में जानकारी देती हुई कई वीडियो को दिखाया गया। बर्मिंघम के मेयर को सौंपा गया कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग।

- बर्मिंघम को सौंपा जा रहा कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग, जहां अगले गेम्स 2022 में खेले जाने हैं।


- गोल्ड कोस्ट आयोजिन समिति के अध्यक्ष पीटर विटी ने दर्शकों और एथलीट्स को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।  

-  ऑस्ट्रेलियन आइडल के पहले विजेता गाई सेबास्टियन स्टेज पर, अपने गानों से दर्शकों को झुमाया।

- दिग्गज पूर्व धावक उसेन बोल्ट भी स्टेज पर। 

- ओपनिंग सेरेमनी की इस तरह इस कार्यक्रम का थीम भी पृथ्वी और प्रकृति है।

- गोल्ड कोस्ट में ऐमी शार्क और आर्की रोच के गानों पर झूम रहे हैं दर्शक, आकर्षक प्रस्तुति।

- गोल्ड कोस्ट के कैरारा स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी शुरू, स्थानीय कलाकार प्रस्तुत कर रहे हैं अपना कार्यक्रम।

- शाम 4 बजे से शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी, यह क्वींसलैंड प्रांत के गोल्ड कोस्ट शहर के कैरारा स्टेडियम में आयोजित होना है।

- ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार मेजबानी की। 

Web Title: commonwealth games cwg 2018 closing ceremony live update mary kom mary kom indian flag bearer

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे