CWG 2018: भारत 26 गोल्ड जीत रहा तीसरे स्थान पर, जानिए किन-किन एथलीटों ने जीता गोल्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 16, 2018 11:58 AM2018-04-16T11:58:11+5:302018-04-16T11:58:11+5:30

Commonwealth Games 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 26 गोल्ड मेडल समेत कुल 66 मेडल अपने नाम किए

Commonwealth Games 2018: India won 26 gold medals, list of all 26 Indian gold medal winners at Gold Coast | CWG 2018: भारत 26 गोल्ड जीत रहा तीसरे स्थान पर, जानिए किन-किन एथलीटों ने जीता गोल्ड

भारत ने CWG 2018 में जीते 26 गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 26 गोल्ड मेडल समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिक में तीसरे स्थान पर रहा। 4 से 15 अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया को गोल्डकोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 गोल्ड मेडल, 20 सिल्वर, 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा।

ये भारत का इन खेलों के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इससे पहले उसने 2010 में 38 गोल्ड समेत सर्वाधिक 101 और 2002 में मैनचेस्टर में 30 गोल्ड समेत 69 मेडल जीते थे। भारत ने 2014 में ग्लास्गो में हुए पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीते थे और पांचवें स्थान पर रहा था।

भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सर्वाधिक 7 गोल्ड शूटिंग में आए, जबकि रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग से 5-5, बॉक्सिंग से 3, टेबल टेनिस से 3, बैडमिंटन से 2 और एक गोल्ड एथलेटिक्स से मिला। आइए एक नजर डालें गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले 26 एथलीटों पर। 
(पढ़ें: CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन)


CWG 2018: भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले 26 एथलीट

एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा (पुरुषों का जैवलिन थ्रो): गोल्ड

शूटिंग
अनीष भनवाला (मेंस 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल: गोल्ड
मनु भकर(वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल): गोल्ड
श्रेयसी सिंह (वीमेंस डबल ट्रैप): गोल्ड
जीतू राय(मेंस 10मीटर एयर पिस्टल):    गोल्ड
संजीव राजपूत    (मेंस 50मीटर रायफल 3 पोजिशंस): गोल्ड
तेजस्विनी सावंत(वीमेंस 50मीटर रायफल 3 पोजिशंस): गोल्ड
हिना सिद्धू(वीमेंस 25मीटर पिस्टल): गोल्ड

बैडमिंटन        
साइना, सिंधु, श्रीकांत, प्रणॉय, रुत्विका, अश्विनी,  सिक्की, सात्विक, प्रणव, चिराग (मिक्स्ड टीम): गोल्ड
साइना नेहवाल(वीमेंस सिंगल्स): गोल्ड

बॉक्सिंग
मैरी कॉम(वीमेंस 46-48 किग्रा): गोल्ड
विकास कृष्ण(मेंस 75 किग्रा):  गोल्ड
गौरव सोलंकी(मेंस 52 किग्रा): गोल्ड

टेबल टेनिस        
मनिका, मौमा, मधुरिका, पूजा, सुतीर्था (वीमेंस टीम): गोल्ड
साथियान, शतरत, हरमीत, सानिल, अमलराज (मेंस टीम): गोल्ड
मनिका बत्रा (वीमेंस सिंगल्स): गोल्ड

वेटलिफ्टिंग
मीराबई चानू(वीमेंस 48 किग्रा): गोल्ड
संजीता चानू (वीमेंस 53 किग्रा): गोल्ड
सतीश कुमार शिवालिंगम  (मेंस 77 किग्रा): गोल्ड
वेंकेट राहुल रगाला (मेंस 85 किग्रा): गोल्ड    
पूनम यादव (वीमेंस 69 किग्रा): गोल्ड

रेसलिंग
सुशील कुमार (मेंस 74 किग्रा): गोल्ड
राहुल अवारे (मेंस 57 किग्रा):     गोल्ड
बजरंग पूनिया (मेंस 65 किग्रा): गोल्ड
सुमित मलिक (मेंस 125 किग्रा): गोल्ड
विनेश फोगाट    (वीमेंस 50 किग्रा): गोल्ड

(पढ़ें: CWG 2018 Closing Ceremony: बर्मिंघम को कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग सौंपने के साथ खत्म हुआ खेलों का महामेला)
 

Web Title: Commonwealth Games 2018: India won 26 gold medals, list of all 26 Indian gold medal winners at Gold Coast

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे