CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 15, 2018 11:32 AM2018-04-15T11:32:59+5:302018-04-15T11:50:56+5:30

Commonwealth Games 2018: भारत ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल

Commonwealth Games 2018: India ends campaign with 26 golds and overall 66 medals | CWG 2018: भारत ने 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीत किया यादगार समापन, तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारत ने 66 मेडल के साथ किया CWG 2018 का समापन

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: भारत ने रविवार को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन 26 गोल्ड समेत 66 मेडल जीतते हुए शानदार अंदाज में किया। भारत 66 मेडल जीतते हुए पदक तालिका में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा।  भारत ने इस बार के कॉमनवेल्थ में 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज समेत कुल 66 मेडल जीते।

भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ये भारत का पदकों की संख्या के लिहाज से तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारत ने 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में 101 मेडल और 2002 के मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में 69 मेडल जीते थे। भारत ने इन खेलों के आखिरी दिन रविवार को एक गोल्ड समेत कुल 7 मेडल जीते। 

2010 कॉमनवेल्थ में जीते थे सर्वाधिक 38 गोल्ड मेडल

इस बार भारत ने 26 गोल्ड मेडल जीते जो गोल्ड की संख्या के लिहाज से भी भारत का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उसने 2010 के कॉमनवेल्थ में 38 गोल्ड और 2002 के कॉमनवेल्थ में 30 गोल्ड जीते थे। इस बार कुल 66 मेडल जीतते हुए भारत ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स को भी पीछे छोड़ दिया, जिसमें भारत ने 15 गोल्ड समेत कुल 64 मेडल जीते थे।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया इन खेलों में 80 गोल्ड, 59 सिल्वर, 59 ब्रॉन्ज समेत कुल 198 मेडल जीतकर पहले स्थान पर रहा। इंग्लैंड 45 गोल्ड, 45 सिल्वर, 46 ब्रॉन्ज जीतकर कुल 136 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

शूटिंग में जीते सबसे ज्यादा 16 मेडल

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में सबसे ज्यादा 16 मेडल शूटिंग में जीते। भारत ने इन खेलों में शूटिंग में सात गोल्ड, चार सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते।

रेसलिंग में जीते 12 मेडल

शूटिंग के बाद भारत ने सबसे ज्यादा 12 मेडल रेसलिंग में जीते। रेसलिंग में भारत ने पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत कुल 12 मेडल अपने नाम किए।

बॉक्सिंग-वेटलिफ्टिंग से मिले 9-9 मेडल

भारत ने बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग से 9-9 मेडल हासिल किए। वेटलिफ्टिंग से भारत को 5 गोल्ड मिले जबकि बॉक्सिंग में 3 गोल्ड आए।

टेबल टेनिस में मिले 8 मेडल

टेबल टेनिस में भी भारत ने कमाल करते हुए तीन गोल्ड समेत कुल आठ मेडल अपने नाम किए।

बैडमिंटन में आए 2 गोल्ड समेत 6 मेडल

भारत ने इस गेम्स में बैडमिंटन में 2 गोल्ड समेत 6 मेडल जीते। इनमें 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम इवेंट के अलावा साइना नेहवाल ने गोल्ड मेडल जीता। सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने सिल्वर मेडल जीते जबकि महिला डबल्स और पुरुष डबल्स में ब्रॉन्ज मिले।

नीरज चोपड़ा ने जीता एथलेटिक्स में एकमात्र गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने जैलविन थ्रो में 86.47 मीटर दूरी तक जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल जीता। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

English summary :
India finished the 21st Commonwealth Games on Sunday, winning 66 medals, including 26 Gold, with a stunning performance. India, after winning 66 medals, finished third in the medal tally after Australia and England. India won a total of 66 gold medals, including 26 gold, 20 silver and 20 bronze in the Gold Coast Commonwealth Games this year.


Web Title: Commonwealth Games 2018: India ends campaign with 26 golds and overall 66 medals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे