CWG 2018: बॉक्सिंग में भारत के 6 मेडल हुए पक्के, ये मुक्केबाज पहुंचे सेमीफाइनल में

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2018 05:42 PM2018-04-10T17:42:23+5:302018-04-10T17:42:23+5:30

मोहम्मद के ठीक बाद एक अन्य क्वॉर्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टेरी निकोलस को हराकर मनोज कुमार 69 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे।

commonwealth games 2018 boxer amit panghal naman tanwar satish manoj and md hussamuddin secures medal | CWG 2018: बॉक्सिंग में भारत के 6 मेडल हुए पक्के, ये मुक्केबाज पहुंचे सेमीफाइनल में

Commonwealth Games 2018

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में मंगलवार को भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा रहा।  अमित फंगल और नमन तंवर के बाद दिन के आखिर में हुसामुद्दीन मोहम्मद, मनोज कुमार और सतीश कुमार भी अपने-अपने कैटिगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही भारत के कम से कम 6 ब्रॉन्ज मेडल पक्के हो गए हैं।

मोहम्मद ने 56 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगा को मात दिया। पांचों जजों ने एकमत से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला दिया।मोहम्मद ने कई मौकों पर बेतरीन डिफेंस दिखाते हुए मुलेंगा के मुक्कों को जाया किया और फिर मौका पाते ही पलटवार भी किया। 

मोहम्मद के ठीक बाद एक अन्य क्वॉर्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के टेरी निकोलस को हराकर मनोज कुमार 69 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे। मनोज के पक्ष में 4-1 से फैसला आया। दूसरी ओर सतीश कुमार भी +91 किलोग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।  मनोज ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो के निजेल पॉल को हराया।

इससे पहले दिन में अमित और नमन तंवर ने अंतिम-4 में जगह बनाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया। अमित ने पुरुषों के 49 किलोग्राम कैटिगरी के क्वॉर्टरफाइनल में स्कॉटलैंड के अकील अहमद को हराया। जबकि नमन तंवर ने 91 किलोग्राम वर्ग में सामोआ के बॉक्सर फ्रैंक मासोए को रौंदा।  

इससे पहले महिला बॉक्सर मैरी कॉम रविवार को ही सेमीफाइनल में जगह बनाकर एक मेडल पक्का कर चुकी है।

Web Title: commonwealth games 2018 boxer amit panghal naman tanwar satish manoj and md hussamuddin secures medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे