उरूग्वे को पेनल्टी में हराकर कोलंबिया कोपा सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: July 4, 2021 10:02 AM2021-07-04T10:02:31+5:302021-07-04T10:02:31+5:30

Colombia beat Uruguay on penalties to reach Copa semi-finals | उरूग्वे को पेनल्टी में हराकर कोलंबिया कोपा सेमीफाइनल में

उरूग्वे को पेनल्टी में हराकर कोलंबिया कोपा सेमीफाइनल में

रियो डी जेनेरियो, चार जुलाई (एपी) गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने पेनल्टी शूट आउट में दो पेनल्टी का बचाव किया जिससे कोलंबिया ने उरूग्वे को 4-2 से पराजित करके कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर 2001 के बाद अपना पहला खिताब जीतने की उम्मीदें बरकरार रखी।

कोई भी टीम मैच के निर्धारित और अतिरिक्त समय में गोल नहीं कर पायी जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। ओस्पिना का यह 112वां मैच था और वह पूर्व कप्तान कार्लोस वेल्डेरमा को पीछे छोड़कर कोलंबिया की तरफ से सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बने।

ओस्पिना ने उरूग्वे के जोस मारिया गिमिनेज और मैतियास विना के शॉट को रोका। कोलंबिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का सामना करेगा जिसने इक्वाडोर को 3-0 से हराया।

कोलंबिया की तरफ से शूट आउट में डुवान जपाटा, डेविनसन सांचेज, येरे मिना और मिगुएल बोर्जा ने गोल किये जबकि उरूग्वे के लिये अनुभवी स्ट्राइकर एडिसन कवानी और लुई सुआरेज ही गोल कर पाये।

पिछले कुछ वर्षों में शूटआउट में भाग्य कोलंबिया का साथ नहीं देता था। वह कोपा अमेरिका में 2015 में अर्जेंटीना और 2019 में चिली से शूटआउट में हार गया था जबकि विश्व कप 2018 में भी इंग्लैंड ने उसे अंतिम 16 के मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में ही हराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Colombia beat Uruguay on penalties to reach Copa semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे