शतरंज: विदित संतोष ने जीता टाटा चैलेंजर्स का खिताब

By IANS | Published: January 29, 2018 08:19 PM2018-01-29T20:19:49+5:302018-01-29T20:22:37+5:30

गुजराथी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे। वह पांच जीत और आठ ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे।

chess vidit gujrathi wins tata steel challengers 2018 | शतरंज: विदित संतोष ने जीता टाटा चैलेंजर्स का खिताब

विदित गुजराथी

भारतीय ग्रैंड मास्टर विदित संतोष गुजराथी ने 2,718 की ईएलओ रेटिंग के साथ नीदरलैंड में टाटा स्टील चेस चैलेंजर्स 2018 का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 13 राउंड में 9 अंक अर्जित किए। विश्व में 34वें स्थान पर काबिज 23 वर्षीय गुजराथी ने रविवार की देर रात यह खिताब जीतकर 2019 में नीदरलैंड में होने वाले टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

गुजराथी ने खिताब जीतने के लिए आखरी दौर में वैन फोरेस्ट जॉर्डन के साथ पीस ट्रीटी साइन की। गुजराथी पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे। वह पांच जीत और आठ ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहे। अपनी जीत के बाद गुजराथी ने ट्वीट किया, 'टाटा स्टीलचेस 2018 चैलेंजर्स का खिताब जीत लिया! अगले वर्ष मास्टर्स में खेलने के लिए उत्सुक हूं!'


टूर्नामेंट के मास्टर्स सेक्शन का खिताब वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अपने नाम किया। भारत के विश्वनाथन आनंद आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

 

 

Web Title: chess vidit gujrathi wins tata steel challengers 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chessशतरंज